Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/nationallive/public_html/wp-blog-header.php:1) in /home/nationallive/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
महाकालेश्वर मंदिर समिति Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/tag/महाकालेश्वर-मंदिर-समिति Sat, 12 Feb 2022 06:00:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nationallive.in/wp-content/uploads/2023/03/Mice-Logo-2.png महाकालेश्वर मंदिर समिति Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/tag/महाकालेश्वर-मंदिर-समिति 32 32 महाकालेश्वर मंदिर समिति,श्रद्धालुओं द्वारा दान दी गई अरबों की जमीन को नहीं संभाल पाया ,अब ओने पौने दामों पर बेचने की हो रही है तैयारी https://nationallive.in/archives/2408 https://nationallive.in/archives/2408#respond Fri, 11 Feb 2022 19:35:15 +0000 http://nationallive.in/?p=2408 महाकालेश्वर मंदिर समिति को दानदाताओं द्वारा दी गई अरबों रुपए की जमीन पर लोगों ने किया कब्जा प्रबंध समिति जमीनों ओर मंदिर का प्रबंधन करे,मालिक बनकर बेंचने का प्रयास न करें- स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और सोना चांदी नगदी के […]

The post महाकालेश्वर मंदिर समिति,श्रद्धालुओं द्वारा दान दी गई अरबों की जमीन को नहीं संभाल पाया ,अब ओने पौने दामों पर बेचने की हो रही है तैयारी appeared first on Nationalive....

]]>

महाकालेश्वर मंदिर समिति को दानदाताओं द्वारा दी गई अरबों रुपए की जमीन पर लोगों ने किया कब्जा

प्रबंध समिति जमीनों ओर मंदिर का प्रबंधन करे,मालिक बनकर बेंचने का प्रयास न करें- स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज
उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और सोना चांदी नगदी के अलावा प्रदेश भर के कई श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर मंदिर समिति को कई बीघा जमीन भी दान के रूप में दी है पूरे प्रदेश के कई जिलों जिसमें इंदौर उज्जैन ,देवास ,रतलाम मंदसौर राजगढ़ आदि में मंदिर समिति के अधिकारियों के मुताबिक 84. 132 बीघा जमीन महाकालेश्वर मंदिर समिति को श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई लेकिन मंदिर समिति एवं मंदिर प्रशासन दानदाताओं द्वारा दी गई दान के रुप में बेशकीमती अरबों रुपए की जमीन को संभाल नहीं पाया हालात यह है कि बरसों से इन जमीनों पर कई बाहुबलियों का कब्जा है और वह इन जमीनों पर 3-3 फसलें पूरे साल में उगाते हैं और अभी तक कई सालों में जमीनों से कब्जा धारी लोगों ने फसल उगाकर करोड़पति हो चुके हैं और महाकालेश्वर मंदिर समिति जिसके अध्यक्ष उज्जैन कलेक्टर होते हैं बावजूद इसके लोगों ने महाकालेश्वर मंदिर समिति की जमीन अर्थात शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है और मंदिर समिति अर्थात कलेक्टर स्वयं भी इस जमीन को कब्जा धारियों से नहीं छुड़ाने में नाकाम हुए हैं नतीजतन वर्तमान की स्थिति में प्रदेश भर में महाकालेश्वर मंदिर की 84.132 बीघा जमीन अब महाकालेश्वर मंदिर समिति नीलाम करने पर आमादा है
गौरतलब है भी है कि कब्जा धारी महाकालेश्वर मंदिर समिति की जमीन को छोड़ने को तैयार नहीं है इसलिए संभावना यह भी है कि यह जमीन कब्जा धारी ही ओने पौने दामों पर खरीद सकते हैं क्योंकि कोई आम आदमी अगर इन जमीनों को खरीद भी लेता है तो कब्जा धारियों से जमीन पर कब्जा लेना आसान नहीं होगा क्योंकि मंदिर प्रशासन अर्थात महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर भी मंदिर की जमीन को कब्जा धारियों से मुक्त नहीं करा पाए जिसके चलते जमीन को नीलाम करने की स्थिति बनी है ऐसे में एक आम आदमी इन जमीनों को खरीद कर बाहुबली कब्जा धारियों से जमीन को छुड़ा पाए , इसकी संभावना कम ही है।
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि कई वर्षों से महाकालेश्वर मंदिर की जमीनों से राजस्व नहीं मिल रहा है एवं जमीनों पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है नतीजतन उज्जैन के अलावा अन्य जगह जिसमें इंदौर देवास रतलाम मंदसौर राजगढ़ आदि की जमीनों को नीलाम करने की प्लानिंग की जा रही है।
इससे पहले भी महाकालेश्वर मंदिर की जमीन पर अन्य लोगों का कब्जा होने के चलते न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति के हक में न्यायालय ने फैसला दिया था बावजूद इसके प्रशासन इन जमीनों पर कब्जा नहीं ले पाया था ।
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन की मानें तो महाकालेश्वर मंदिर समिति की जमीन का लेखा-जोखा पूरे प्रदेश में इस प्रकार है
उज्जैन में 0.62 हेक्टर
बामोरा में 11.05हेक्टेयर
नई खेड़ी में 3.030हेक्टेयर
निमनवासा में 9 .04हेक्टेयर
चिंतामन जवासिया में 7 . 40 हेक्टेयर
मंगरोला में 5 . 220हेक्टेयर
पिपलोदा सावती 2.700हेक्टेयर
लेकोडा आंजना 4. 86हेक्टेयर
जलोदिया जागीर 1.230हेक्टेयर
देवास के रालामंडल में 10 .600हेक्टेयर
सौसर में 0.890 हेक्टेयर
कराडिया में 5. 29हेक्टेयर
रतलाम के पिपलोदा 9.768हेक्टेयर
इंदौर के सांवेर में 3.792हेक्टेयर
राजगढ़ के जीरापुर में 2.841हेक्टेयर
इन सभी जमीनों को मिलाकर कुल 84.132 बीघा जमीन महाकालेश्वर मंदिर समिति को श्रद्धालुओं द्वारा दान में दी गई थी लेकिन कभी जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है इनमें से कई बीघा जमीन का न्यायालय ने प्रकरण चल रहा है कुल मिलाकर महाकालेश्वर मंदिर समिति की 84 बीघा से अधिक जमीन जिसकी ही वर्तमान स्थिति में लाखों रुपए बीघा के हिसाब से अरबों रुपये कीमत आंकी जा रही है लेकिन दानदाताओं द्वारा महाकालेश्वर मंदिर समिति को दी गई जमीन महाकालेश्वर मंदिर समिति अर्थात प्रशासन संभाल नहीं पाया और हालात यह है कि दान में दी गई करोड़ों की जमीनों को महाकालेश्वर मंदिर समिति ओने पौने दामों पर नीलाम करने की तैयारी में है और कहा यह जा रहा है कि उज्जैन के बाहर की जमीनों को बेंचकर महाकालेश्वर मंदिर समिति उज्जैन में ही भूमि खरीदेगी जिसका उपयोग महाकालेश्वर मंदिर के अन्य कार्यों के लिए किया जा सकेगा।

स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज का कहना है कि दान में दी गई जमीन को बेचना उन श्रद्धालुओं की भावना को आहत करने वाला एवं उनके द्वारा दिए गए दान का अपमान करना कहलायेगा और ऐसा करके महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन उन श्रद्धालुओं के साथ अन्याय कर रहा है क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर समिति को दी गई जमीन को दान करने के पीछे दानदाताओं का यह उद्देश्य रहा है कि जमीन की फसल के द्वारा होने वाली आय से बाबा महाकाल की सेवा पूजा की जा सके दानदाताओं द्वारा यह कभी नहीं सोंचा गया होगा कि उनके द्वारा बाबा महाकाल के चरणों में दान दी गई जमीन को मंदिर प्रशासन एक दिन बेंच देगा।हाकालेश्वर मंदिर समिति महाकालेश्वर मंदिर एवं दानदाताओं द्वारा दी गई जमीन का प्रबंधन करें मालिक बनकर बेचने की कोशिश ना करें महाकालेश्वर मंदिर समिति को सिर्फ प्रबंधन का अधिकार है महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और महाकालेश्वर मंदिर और दानदाताओं द्वारा दी गई सामग्री जिसमें सोना चांदी नगदी जमीन आदि को बेचने का अधिकार प्रशासन को कतई नहीं है।

The post महाकालेश्वर मंदिर समिति,श्रद्धालुओं द्वारा दान दी गई अरबों की जमीन को नहीं संभाल पाया ,अब ओने पौने दामों पर बेचने की हो रही है तैयारी appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/2408/feed 0