
शिवराज जी सावधान, बागड़ ही खेत को खाने लगी है
उज्जैन बीजेपी मीडिया प्रभारी, मीडिया के साथ मनरेगा स्कीम चला रहे हैं
उज्जैन, पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि मनरेगा योजना में केंद्र सरकार द्वारा 100 रुपए भेजे जाते हैं, लेकिन वास्तविक में जनता तक जाते जाते 1 रुपया रह जाता है, कहने का तात्पर्य यह है कि बीच के चैनल यह पूरा रुपया डकार जाती है यहां इस बात का जिक्र क्यों किया जा रहा है , और इसका उज्जैन बीजेपी से क्या संबंध है यह हम आगे आपको बताएंगे।
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज में पुल निर्माण कार्य और सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन जनता के अलावा मीडिया को वे खोजते नजर आए।
बुद्धिजीवी इसके पीछे का कारण यह बताते हैं कि बीजेपी की प्रदेश स्तर की एवं जिला स्तर की निचली चैनलों में बैठे लोगों की कारस्तानी और कारगुजारीयों का यह नतीजा है, जोकि प्रदेश स्तर और केंद्र स्तर पर पार्टी द्वारा भेजा गया बजट जो की विभिन्न योजनाओं , चुनावों आदि के तहत जनता और मीडिया के लिए होता है,उसको ये बीच में ही डकार जाते हैं,और जनता और मीडिया को ये बीच के लोग भ्रमित करते हैं ,जिसकी वजह से सरकार और पार्टी की छवि खराब होती है, जिसका असर बड़े कार्यक्रमों में साफ साफ दिखाई देता है, उस स्थिति में बड़े नेताओं को पार्टी के निचले स्तर कि चैनलों द्वारा की गई कारस्तानी का आभास होता है।
मुख्यमंत्री को आने वाले समय में उज्जैन में भी नसरुल्लागंज जैसे हालात देखने को मिलें तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी, यहां भी बुद्धिजीवी वर्ग यह बताते हैं कि “उज्जैन बीजेपी में मीडिया प्रभारी” की जिम्मेदारी लिए दो महारथी भी यही कारनामा कर रहे हैं।
हाल ही में उज्जैन नगरीय निकाय चुनाव एवं महाकाल लोक के लोकार्पण के समय मध्य प्रदेश एवं दिल्ली बीजेपी से लाखों में बजट आया लेकिन गिने-चुने मीडिया के बड़े संस्थान से सांठ गांठ करके लाखों का खेल किया गया, जबकि स्थानीय मीडिया(समाचार पत्र,इलेक्ट्रोनिक मीडिया,डिजिटल मीडिया) की अनदेखी की गई और बजट नहीं आने का कारण बताया गया, सालों से इस प्रकार का खेल चलता आ रहा है जिसके कारण से बीजेपी के कुछ स्थानीय लोग रोडपति से करोड़पति हो गए हैं,कल तक स्कूटर पर चलने वाले आज लाखों की गाड़ियों में तफरी कर रहे हैं, और पार्टी जिले में जद्दोजहद करती नजर आ रही है।
समय रहते मध्य प्रदेश बीजेपी को इन मीडिया प्रभारियों की कारगुजारियों को संज्ञान में लेना चाहिए,अन्यथा पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने वाले भ्रष्टाचारियो की वजह से आने वाले चुनावों में विशेषकर उज्जैन बीजेपी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, यहां बताना जरूरी है कि 2019 के विधान सभा के चुनावों में उज्जैन जिला जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है,उसमें इनकी कारगुजारियो के कारण बडनगर,नागदा,तराना,और घटिया सहित चार सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके चलते मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते बनते रह गई थी, और नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के महापौर को जीत कैसे मिली है वह जगजाहिर है।
The post शिवराज जी सावधान, बागड़ ही खेत को खाने लगी है उज्जैन बीजेपी मीडिया प्रभारी, मीडिया के साथ मनरेगा स्कीम चला रहे हैं appeared first on Nationalive....
]]>