Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/nationallive/public_html/wp-blog-header.php:1) in /home/nationallive/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
मंडला Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/मंडला Mon, 26 Sep 2016 11:04:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nationallive.in/wp-content/uploads/2023/03/Mice-Logo-2.png मंडला Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/मंडला 32 32 रास-उल्लास : ‘परिवार सहित एक सी ड्रेस में खेलते हैं गरबा’ . https://nationallive.in/archives/405 https://nationallive.in/archives/405#respond Mon, 26 Sep 2016 10:28:03 +0000 http://nationallive.in/?p=405 इंदौर, लाइव रिपोर्टर। गरबा रास में अलग दिखने के लिए शहर का अग्रवाल परिवार गरबा के लिए एक सी ड्रेस का चयन करते हैं, ताकि उनका परिवार सबसे अलग नजर आए। नईदुनिया, प्रभात किरण और कला अभिव्यक्ति के इस संयुक्त आयोजन में ऐसे कई परिवार हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से आ […]

The post रास-उल्लास : ‘परिवार सहित एक सी ड्रेस में खेलते हैं गरबा’ . appeared first on Nationalive....

]]>

इंदौर, लाइव रिपोर्टर। गरबा रास में अलग दिखने के लिए शहर का अग्रवाल परिवार गरबा के लिए एक सी ड्रेस का चयन करते हैं, ताकि उनका परिवार सबसे अलग नजर आए। नईदुनिया, प्रभात किरण और कला अभिव्यक्ति के इस संयुक्त आयोजन में ऐसे कई परिवार हैं, जो 10 साल से भी ज्यादा समय से आ रहे हैं और रास उल्लास का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। इनका कहना है कि युवाओं के उत्साह के साथ पारिवारिक माहौल के कारण रास-उल्लास का गरबा उन्हें बहुत पसंद है, इसलिए वह हर साल यहां पर ही आकर प्रशिक्षण लेते हैं और पूरे नौ डिन डांडिया रास करते हैं।

कई ड्रेसेस कीं ऑर्डर

आतेश अग्रवाल अपनी पत्नी अर्पिता के साथ पिछले 10 साल से रास-उल्लास में आ रहे हैं, उनके लिए गरबा मतलब रास उल्लास ही है। अब तो उनके साथ उनका बेटा अर्णव भी रास-उल्लास का सदस्य है। आतेश ने बताया कि इस साल गरबा के लिए उन्होंने स्पेशल ऑर्डर देकर नौ दिन के लिए अलग-अलग ड्रेस बनवाई है। सारी ड्रेसेस पारंपरिक हैं और कुछ तो रास-उल्लास की थीम पर भी हैं। उन्होंने तीनों लोगों के लिए एक से ड्रेस मटेरियल का चयन किया है, ताकि गरबा में उनका परिवार एक ही रंग-रूप में नजर आए।

रास-उल्लास का पारिवारिक माहौल है पसंद

अपेक्षा अपनी शादी के पहले से रास-उल्लास में आ रही हैं। उन्हें यहां आते हुए 15 साल हो गए हैं। उनकी 11 साल की बेटी मन्न्त भी पिछले आठ साल से रास-उल्लास के गरबा में हिस्सा लेती है। अपेक्षा और मन्न्त ने बताया कि यहां का पारिवारिक माहौल उन्हें अच्छा लगता है। यहां आकर लगता ही नहीं कि वे घर से बाहर हैं। यहां आते हुए उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई और अब वह उनके अच्छे दोस्त हैं। सबका सहयोग उन्हें हर साल यहां खींच लाता है।

हर साल सीखने को मिलता है कुछ नया

पूजा कोचर यहां पिछले दो साल से आ रही हैं। इस साल उनका भतीजा अषप कोचर भी उनके साथ गरबा सीख रहा है। पूजा ने बताया कि इस साल जो स्टेप्स सिखाए जा रहे हैं, वे पिछले साल से बिल्कुल अलग हैं। यहां आकर उन्हें गरबे का नया स्टाइल और ट्रैंड का पता चला। गरबे के स्टेप्स में फिल्मी और पारंपरिक तालों का मिक्स उन्हें बेहद पसंद आ रहा है। वहीं उनके भतीजे को यहां आकर खूब मजा आ रहा है। उसकी अपनी उम्र के कई बच्चों से अच्छी दोस्ती हो गई है।

रास उल्लास के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए आप 09752493696 संपर्क कर सकते हैं। रास उल्लास के सहयोगी अपोलो हॉस्पिटल, डीएचएल इंफ्राबुल, बैंक ऑफ बड़ौदा, शॉप इट डेली डॉट कॉम, देशी जायका हैं।

The post रास-उल्लास : ‘परिवार सहित एक सी ड्रेस में खेलते हैं गरबा’ . appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/405/feed 0