Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/nationallive/public_html/wp-blog-header.php:1) in /home/nationallive/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
धार्मिक स्थान Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/धार्मिक-स्थान Sat, 09 Nov 2019 11:33:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nationallive.in/wp-content/uploads/2023/03/Mice-Logo-2.png धार्मिक स्थान Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/धार्मिक-स्थान 32 32 बरसों पुराने विवाद पर पूर्ण विराम लगाया उच्चतम न्यायालय ने… https://nationallive.in/archives/1592 https://nationallive.in/archives/1592#respond Sat, 09 Nov 2019 11:28:25 +0000 http://nationallive.in/?p=1592 अयोध्‍या केस में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को बरसों के विवाद पर पूर्ण विराम लगाया  , सीजेआई रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने फैसले में कहा कि विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी जाए,साथ ही सरकार राम मंदिर ट्रस्‍ट बनाकर 3 महीने में मंदिर की योजना तैयार करे, 2.77 एकड़ विवादित जमीन […]

The post बरसों पुराने विवाद पर पूर्ण विराम लगाया उच्चतम न्यायालय ने… appeared first on Nationalive....

]]>
अयोध्‍या केस में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को बरसों के विवाद पर पूर्ण विराम लगाया  , सीजेआई रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने फैसले में कहा कि विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी जाए,साथ ही सरकार राम मंदिर ट्रस्‍ट बनाकर 3 महीने में मंदिर की योजना तैयार करे, 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर सरकार का हक रहेगा,इस फैसले का पूरे भारत सभी सम्प्रदाय के लोगों ने स्वागत किया,एवम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मान्य करने करने की बात कही गई,लोगों ने माननीय उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि तथ्यों के आधार पर माननीय न्यायालय ने इस वर्षो पुराने विवाद को सुलझाया,

वहीं दूसरे पक्ष सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन  दी जाए. यह जमीन या तो अधिग्रहित जमीन हो या अयोध्‍या में कहीं भी हो,बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे खुश हूं। मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।

इस फैसले पर देश प्रमुख लोगों के संदेश-

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये फैसला कई वजहों से बेहद अहम है.उन्होंने कहा कि इस फैसले को हार या जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. पीएम ने कहा, हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है।

 

ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा-मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा है. यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा. दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या पर फैसले पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इसे सभी को सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए. इससे सामाजिक ताना-बाना भी मजबूत होगा।

 संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया , कहा कि इस फैसले को जय और पराजय की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए,  सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहये, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब हम सभी मिलकर राम मंदिर बनाएंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया -सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है।

यूपी सुन्नी वक्फबोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी – हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। अदालत द्वारा अयोध्या में दी जा रही पांच एकड़ जमीन लेने न लेने पर फैसला बाद में लेंगे।

बहरहाल माननीय उच्चतम न्यायालय के वर्षों पुराने ज़मीनी विवाद को सुलझाने वाले फैसले का शांति एवं सौहार्द के साथ पूरे भारत मे हर सम्प्रदाय द्वारा सम्मान एवम मान्य किया  किया जा रहा है ,न्यायालय ने यह भी साफ किया  कि रामलला के जन्म  एवम अस्तित्व को लेकर कोई संशय नही है, न्यायिक व्यवस्था एक संवैधानिक व्यवस्था है ,न्यायालय का फैसला किसी धर्म की आस्था के आधार पर नहीं,बल्कि तथ्यों के आधार पर हुआ है।

 

The post बरसों पुराने विवाद पर पूर्ण विराम लगाया उच्चतम न्यायालय ने… appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/1592/feed 0
एक ओंकार सतनाम करतापुरख……… https://nationallive.in/archives/1090 https://nationallive.in/archives/1090#respond Sun, 25 Nov 2018 19:20:57 +0000 http://nationallive.in/?p=1090 अवतार पुरुष श्री गुरु नानक देव जी की 550 जयंती पर करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाने के लिए कॉरिडोर का निर्माण का मोदी सरकार का निर्णय, सिक्खों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा माना जा रहा है, जिसका की सभी सिक्ख समुदाय एवं सिक्ख धर्म गुरुओं द्वारा तहे दिल से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया […]

The post एक ओंकार सतनाम करतापुरख……… appeared first on Nationalive....

]]>
अवतार पुरुष श्री गुरु नानक देव जी की 550 जयंती पर करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब तक जाने के लिए कॉरिडोर का निर्माण का मोदी सरकार का निर्णय, सिक्खों के लिए एक ऐतिहासिक तोहफा माना जा रहा है, जिसका की सभी सिक्ख समुदाय एवं सिक्ख धर्म गुरुओं द्वारा तहे दिल से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जा रहा है।
यह एक ऐसा मुद्दा था जिसमें पिछले कई दशकों से भारत और पाकिस्तान में सहमति नहीं बन पा रही थी ,लेकिन जब सहमति बनी तो दोनों देशो की ओर से इसका शिलान्यास समारोह किया जा रहा है, पाकिस्तान की ओर से शिलान्यास समारोह में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कांग्रेस पार्टी के पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया गया है ,सिद्धू ने कहा की केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है और अच्छे काम खुद बोलते हैं ,और खुद रास्ता भी बना लेते हैं ,उन्होंने एक पत्र के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कहा कि मेरा दिल खुशी से भर गया है।
भारत की ओर से भारत के उप राष्ट्रपति श्री वैंकैया नायडू द्वारा पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक क्षेत्र में इस कॉरिडोर की आधारशिला 26 नवंबर को रखी जाएगी, करतारपुर में श्री गुरु नानक देव जी ने अपने अंतिम 18 वर्ष गुजारे थे, सिख धर्म में इस स्थान की बहुत महत्ता है, कॉरिडोर के चलते पाकिस्तान और भारत के रिश्ते में नरमी दिखाई दे रही है, इस कॉरिडोर से करतारपुर साहिब तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीजा व्यवस्था समाप्त करने पर भी सहमति की संभावना जताई जा रही है, और साल के 365 दिन श्रद्धालुओं के लिए यह खुला रहेगा।
गुरु नानक देव जी का कहना था कि, ईश्वर एक है, उसको पाने के लिए अपने सामाजिक दायित्व से विमुख होकर जंगलों में भटकने की आवश्यकता नहीं है, ईश्वर हमारे ह्रदय में ही है उसे अपने आंतरिक ह्र्दय मैं खोजने और महसूस करने की आवश्यकता है, उनका कहना था कि पैसों का स्थान जेब में है, ह्रदय में नहीं
बाहर हाल सिक्खों मैं इस कॉरिडोर के निर्माण के चलते खुशी का माहौल है एवं उनका कहना है कि मोदी सरकार का यह निर्णय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों मे दर्ज होगा।

The post एक ओंकार सतनाम करतापुरख……… appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/1090/feed 0