Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/nationallive/public_html/wp-blog-header.php:1) in /home/nationallive/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
दिल्ली Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/दिल्ली Wed, 01 Apr 2020 14:59:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nationallive.in/wp-content/uploads/2023/03/Mice-Logo-2.png दिल्ली Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/दिल्ली 32 32 केंद्र सरकार पर जांच कराने का बढ़ता दबाव…. https://nationallive.in/archives/1845 https://nationallive.in/archives/1845#respond Wed, 01 Apr 2020 12:59:23 +0000 http://nationallive.in/?p=1845 दिल्ली के कुछ इलाकों में बकायदा लाउडस्पीकर पर अलाउंस कर अफवाह फैलाई गई कि जो लोग दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं और कोरोनावायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण अपने अपने घर जाना चाहते हैं ,वह जा सकते हैं आनंद विहार एवं अन्य बस स्टैंड पर उनके जाने की व्यवस्था की गई […]

The post केंद्र सरकार पर जांच कराने का बढ़ता दबाव…. appeared first on Nationalive....

]]>
दिल्ली के कुछ इलाकों में बकायदा लाउडस्पीकर पर अलाउंस कर अफवाह फैलाई गई कि जो लोग दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं और कोरोनावायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण अपने अपने घर जाना चाहते हैं ,वह जा सकते हैं आनंद विहार एवं अन्य बस स्टैंड पर उनके जाने की व्यवस्था की गई है एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है, यही अलाउंस सुनकर अगले दिन लोग हजारों की संख्या में महिलाओं ,बच्चों समेत आनंद विहार एवं अन्य बस अड्डों पर पहुंचे लेकिन न तो कोई बसों की व्यवस्था वहां की गई थी और ना ही खाने की, ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर वह अलाउंस कराया किसने था?, यह जांच का विषय है क्योंकि कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन कराया गया था लेकिन लॉक डाउन के बाद भी हजारों मजदूरों को सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर आखिर किसने किया ,कौन है इन हजारों मजदूरों की जान का दुश्मन? 

दिल्ली में हुए इस एलाउंस के विषय मे एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में दावा किया है कि दिल्ली कि केजरीवाल सरकार की तरफ से मजदूरों के लिए अपने घरों तक जाने के लिए बसों का इंतजाम किया है एवं खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वास्तविक में दिल्ली सरकार ने ही लोगों से अपील की थी ?, लेकिन वास्तविक में हुआ इसका बिल्कुल विपरीत ,दिल्ली की सड़कों पर मजदूरों  के परिवार महिलाओं ,बच्चों को दर दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया गया, इस परिस्थिति को देखकर यह भी स्पष्ट होता है कि दिल्ली सरकार ने अपनी सीमा से सटे राज्यों की सरकारों से कोई सलाह मशवरा एवं कोई ठोस योजना इन मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए की हो ऐसा प्रतीत नहीं होता।

अफ़वाह का वीडियो

कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया है 

वास्तविकता क्या है? यह जांच का विषय है इस संदर्भ में जनता का केंद्र सरकार पर इस विषय में  जांच  कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते  दिल्ली में लॉक डाउन के बावजूद हजारों मजदूरों की जान से खिलवाड़ करके उनको घरों से बाहर निकालने की साजिश किसने की? वहीं जनता की मांग वाजिब भी प्रतीत होती है की हजारों गरीब मजदूरों की जान को अफवाह फैला कर खतरे में डालने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें उनके किए की सजा मिलनी चाहिए ,अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस गंभीर मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाती है।

(वाइरल वीडियो में किये दावे की सत्यता की  नेशनल लाइव पुष्टि नहीं करता है)

The post केंद्र सरकार पर जांच कराने का बढ़ता दबाव…. appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/1845/feed 0
कार्रवाई कौन करेगा ,जिम्मेदारी किसकी ?…. https://nationallive.in/archives/1840 https://nationallive.in/archives/1840#respond Tue, 31 Mar 2020 05:14:31 +0000 http://nationallive.in/?p=1840 कार्यक्रम एक मार्च से 15 मार्च के बीच था और विदेशों से आए लोग यहां रुके हुए थे तबलीगी जमात का सेंटर होने के चलते देश ही नहीं, पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं। इसके बाद उन्हें अलग-अलग समूहों में विभिन्न शहरों और कस्बों में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाता है। हाल […]

The post कार्रवाई कौन करेगा ,जिम्मेदारी किसकी ?…. appeared first on Nationalive....

]]>
कार्यक्रम एक मार्च से 15 मार्च के बीच था और विदेशों से आए लोग यहां रुके हुए थे तबलीगी जमात का सेंटर होने के चलते देश ही नहीं, पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं। इसके बाद उन्हें अलग-अलग समूहों में विभिन्न शहरों और कस्बों में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाता है। हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुटे थे,इस धार्मिक आयोजन में करीब 1900 से 2000 लोग शामिल हुए थे ।

मरकज से जुड़े मामले में साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा का कहना है कि हमने कार्यक्रम को रद्द और भीड़ न एकत्रित करने को लेकर मरकज को 23 मार्च और 28 मार्च को नोटिस दिया था। डीसीपी ने बताया कि हमने उनसे आग्रह किया था कि इन दिनों कोरोना महामारी फैली है। लिहाजा, कार्यक्रम को रद्द कर दिया जाए। लेकिन, नोटिस देने के बावजूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लॉकडाउन के आदेशों का भी उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि अब इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में भी यह खतरनाक वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के सेंटर यानी मरकज वाली घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां कई लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार मरकज के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी,वहीं केंद्र सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही हैं, मामले के अंतिम सिरे तक की जांच कर तथ्य सामने लाने की बात भी की जा रही हैं।

The post कार्रवाई कौन करेगा ,जिम्मेदारी किसकी ?…. appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/1840/feed 0
नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों से हुआ, पास https://nationallive.in/archives/1659 https://nationallive.in/archives/1659#respond Thu, 12 Dec 2019 04:18:07 +0000 http://nationallive.in/?p=1659 लोकसभा में भारतीय नागरिकता बिल पास होने के बाद बुधवार को  केंद्र सरकार का प्रस्तावित नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में बहुमत से पारित हो गया है।  राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह  कानून बनकर लागू हो जाएगा। नागरिक संशोधन बिल के तहत अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, […]

The post नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों से हुआ, पास appeared first on Nationalive....

]]>
लोकसभा में भारतीय नागरिकता बिल पास होने के बाद बुधवार को  केंद्र सरकार का प्रस्तावित नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में बहुमत से पारित हो गया है।  राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह  कानून बनकर लागू हो जाएगा। नागरिक संशोधन बिल के तहत अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल कर पाएंगें।

नागरिक संशोधन बिल के प्रमुख बिंदु इस प्रकार है-

  • भारतीय नागरिक से विवाह करने वाले किसी व्यक्ति के लिए।
  • भारतीय नागरिकों के ऐसे बच्चे जिनका जन्म विदेश में हुआ हो।
  • ऐसा व्यक्ति जिसके माता-पिता भारतीय नागरिक के रूप में पंजीकृत हों।
  • ऐसा व्यक्ति जिसके माता-पिता में से कोई एक स्वतंत्र भारत का नागरिक रहा हो।
  • गौरतलब है कि नागरिकता अधिनियम, 1955 में धर्म का कोई उल्लेख नहीं है।
  • यह अधिनियम पांच तरीकों से नागरिकता प्रदान करता है: जन्म, वंश, पंजीकरण, नैसर्गिक और देशीयकरण के आधार पर।

बहरहाल दोनों सदनों में कांग्रेस, सीपीआई,के बिल के विरोध के एवम शिव सेना के सहयोग नहीं करने के बाद भी नागरिक संशोधन बिल दोनों सदनों में पास होना,इसे मोदी सरकार की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है,धारा 370,एवम 35 ए के जम्मू कश्मीर से हटाने वाले बिल के बाद यह दूसरा बड़ा मुद्दा है जिसे मोदी सरकार दोनों सदनों से पास कराने में कामयाबी मिली है।

मोदी सरकार का कहना है कि एन आर सी को भी पूरे देश मे लागू किया जाएगा।

The post नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों से हुआ, पास appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/1659/feed 0