Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/nationallive/public_html/wp-blog-header.php:1) in /home/nationallive/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
खेल-जगत Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/खेल-जगत Wed, 15 Mar 2023 10:28:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 https://nationallive.in/wp-content/uploads/2023/03/Mice-Logo-2.png खेल-जगत Archives - Nationalive... https://nationallive.in/archives/category/खेल-जगत 32 32 INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ि‍यों ने होटल में काटा केक . https://nationallive.in/archives/422 https://nationallive.in/archives/422#respond Mon, 26 Sep 2016 11:12:56 +0000 http://nationallive.in/?p=422 कानपुर.: भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा. इसके बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उनका […]

The post INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ि‍यों ने होटल में काटा केक . appeared first on Nationalive....

]]>
कानपुर.: भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा.

इसके बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की. ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजने लगे. दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे.

वैसे आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार था इसके बावजूद स्टेडियम में शुरू के दो दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आए थे. असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे. मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूल मालाओं से किया.

बाद में होटल की लॉबी में ही खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया. होटल ने टीम के स्वागत के लिये जबरदस्त तैयारियां की थी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जाएंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होगी.

The post INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ि‍यों ने होटल में काटा केक . appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/422/feed 0
विराट कोहली ने जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में उनके योगदान को भी सराहा. https://nationallive.in/archives/419 https://nationallive.in/archives/419#respond Mon, 26 Sep 2016 11:09:54 +0000 http://nationallive.in/?p=419 कानपुर.: गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि वह उनकी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम की ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत के दौरान न्यूजीलैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया. कोहली ने भारत की पहले टेस्ट मैच में 197 रन से जीत के बाद कहा,‘टेस्ट […]

The post विराट कोहली ने जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में उनके योगदान को भी सराहा. appeared first on Nationalive....

]]>
कानपुर.: गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि वह उनकी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम की ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत के दौरान न्यूजीलैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया. कोहली ने भारत की पहले टेस्ट मैच में 197 रन से जीत के बाद कहा,‘टेस्ट क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण चीज निचले क्रम में मजबूत बल्लेबाजी होती है जो कि उपयोगी योगदान दे सके और इस क्षेत्र में हम गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं. अश्विन से लेकर हर कोई योगदान देना चाहता है और इससे विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ा.’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें लग रहा था कि वे हमें 300 रन के आसपास आउट कर देंगे लेकिन जब 340-360 रन बने तो हमने पकड़ बना दी. हमने इस विभाग में सुधार किया है और हमें इस पर काम करते रहना होगा क्योंकि जब आप विदेशों में खेल रहे होते हैं तो ये 40-50 रन अहम होते हैं.’ रविंद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में नाबाद 42 और 50 रन बनाए जबकि अश्विन ने पहली पारी में 40 रन की पारी खेली.

कोहली ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे हम लय में थे लेकिन इसके बाद एक दो बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवाकर पेवेलियन लौट गए. लेकिन जडेजा और अश्विन ने पहली पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उमेश यादव ने भी योगदान दिया और इन 30 -40 रन से मनोवैज्ञानिक अंतर पैदा किया.’ कोहली ने कहा, ‘मैं अब भी कप्तानी में अपने शुरुआती दौर में हूं और मैं अन्य से सलाह लेता हूं. पूर्व में हम एकतरफा आक्रमण करते थे और फिर रन गंवाते थे. हमने इससे सीख ली कि जब विकेट नहीं मिल रहे हों तो हमें धैर्य बनाये रखना होगा. रन प्रवाह रोकना होगा और बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा. ’

कोहली ने इसे यादगार जीत करार दिया लेकिन न्यूजीलैंड के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘यह यादगार टेस्ट मैच था. यह दूसरे दिन से अच्छा बन गया था जब न्यूजीलैंड ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. तब मैं और अश्विन बात कर रहे थे कि यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और हमें उन्हें दबाव में लाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘उन्होंने अच्छी चुनौती पेश की जैसा कि आप विरोधी टीम से देखना पसंद करते हो. मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड को भी श्रेय जाता है जो मैच पांचवें दिन के दूसरे सत्र तक खिंचा. मुझे पूरा विश्वास है कि सीरीज के बाकी मैच अधिक कड़े होंगे.’

मैन ऑफ द मैच चुने गये जडेजा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘मुझे बल्ले से अपनी भूमिका निभाने की जरूरत थी. इसलिये मैंने शुरू में समय लेने का प्रयास किया ताकि मैं अपने शॉट खेल सकूं. दलीप ट्राफी में खेलने से मुझे काफी मदद मिली. मुझे वहां विकेट मिले थे. इसलिए मैं आत्मविश्वास से भरा था और जब भी मैं उछाल भरी पिच पर गेंदबाजी करता हूं मुझे विकेट मिलते हैं. इसलिये मैं इसी पर ध्यान लगाना चाहता था और मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. ’.

The post विराट कोहली ने जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में उनके योगदान को भी सराहा. appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/419/feed 0
होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्‍सन https://nationallive.in/archives/416 https://nationallive.in/archives/416#respond Mon, 26 Sep 2016 11:08:19 +0000 http://nationallive.in/?p=416 कानपुर.: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्‍सन ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में अपनी टीम को मिली हार के बावजूद मैच को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘इस मैच से अगले मैच के लिये काफी सकारात्मक चीजें और सबक रहे. सच में दो सत्र ऐसे थे जिसमें हमारे हाथों से मैच […]

The post होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्‍सन appeared first on Nationalive....

]]>
कानपुर.: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्‍सन ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में अपनी टीम को मिली हार के बावजूद मैच को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘इस मैच से अगले मैच के लिये काफी सकारात्मक चीजें और सबक रहे. सच में दो सत्र ऐसे थे जिसमें हमारे हाथों से मैच फिसल गया था और भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया.’

न्यूजीलैंड की टीम भारत को पहली पारी में समेटने के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. उन्होंने कहा, ‘अगर हम 300 रन बना लेते तो यह अच्छा होता लेकिन हम लय को कायम नहीं रख सके और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की इसलिये इसमें काफी चीजों का संयोजन था. लेकिन दिन के अंत में भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम रही. ’

कीवी टीम के कप्‍तान ने कहा, ‘वे काफी शानदार रहे, विशेषकर आज क्योंकि तेजी से उछाल ले रही थी. गेंद के साथ खेलना आसान नहीं था और वह भी दुनिया के दो बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ। इसलिये मिचेल सैंटनर (71) ने बल्ले और गेंद से जो योगदान दिया, वह शानदार था और ल्यूक रोंची भी टीम में आने के बाद अच्छा कर रहे हैं.’ भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कोलकाता जाएंगी. विलियम्‍सन ने कहा, ‘अब यह उबरने का समय है. ये मुश्किल हालात थे और इससे बेहतर तरीके से उबरना और अगले टेस्ट के लिये चुनौतीपूर्ण मुकाबला खेलना अहम है.’

The post होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्‍सन appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/416/feed 0
IND 500th टेस्ट LIVE: भारत को लगा चाैथा झटका, मुरली विजय हुए आउट https://nationallive.in/archives/10 https://nationallive.in/archives/10#respond Fri, 23 Sep 2016 09:29:06 +0000 http://nationallive.in/?p=10 कानपुर.500th टेस्ट मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए टी-टाइम तक 59 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (12) और रोहित शर्मा (0) क्रीज पर हैं। मुरली विजय 65 रन बनाकर हुए आउट.. – टीम इंडिया को पहला झटका लोकेश राहुल […]

The post IND 500th टेस्ट LIVE: भारत को लगा चाैथा झटका, मुरली विजय हुए आउट appeared first on Nationalive....

]]>
कानपुर.500th टेस्ट मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए टी-टाइम तक 59 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे (12) और रोहित शर्मा (0) क्रीज पर हैं। मुरली विजय 65 रन बनाकर हुए आउट..
– टीम इंडिया को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा।
– वे 32 रन बनाकर सैंटनर की बॉल पर विकेटकीपर वेटलिंग को कैच थमा बैठे। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
– टीम को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, वे मिशले सैंटनर की बॉल पर कॉट एंड बोल्ड हुए।
– उन्होंने 109 बॉल पर 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए।
– टीम को बड़ा झटका तब लगा जब विराट 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। वैगनर की बॉल पर उन्होंने इश सोढ़ी को कैच करा दिया।
– भारत का चौथा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा, उन्होंने 65 रन बनाए। मुरली को इश सोधी ने वैटलिंग के हाथों कैच कराया।
टॉस जीतने के बाद क्या कहा विराट ने…
– तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
– इसके बाद विराट ने कहा कि पहले दिन के लिए विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। हमारी तैयारी काफी अच्छी है।
– 500th टेस्ट होने के कारण यह हमारे लिए काफी इम्पॉर्टेन्ट मैच है। इस मैच का काफी क्रेज है।
– विराट ने कहा, ‘मैं विश्वास भी नहीं कर सकता कि मैं इस यादगार टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं।’
– इस मैच में टीम इंडिया 7 बैट्समैन, 2 स्पिनर्स और 2 फास्ट बॉलर्स के साथ उतरी है।
प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया :मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शामी।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, जॉन वेटलिंग, मिशेल सैंटनर, मार्क क्रेग, नील वैगनर, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
विराट के पास ‘चौके’का मौका
– टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पास इस सीरीज में जीत का चौका लगाने का मौका होगा।
– कप्तान बनने के बाद से वो श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुके हैं।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर विराट के पास जीत का चौका लगाने का गोल्डन चांस हैं।
दोनों टीमों की रैंकिंग
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 110 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, न्यूजीलैंड टीम 7वें नंबर पर है और उसके 95 प्वाइंट हैं। टॉप पर पाकिस्तान है।
भारत-न्यूजीलैैंड रिकॉर्ड
– भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 54 टेस्ट मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
– 54 में से भारत को 18, जबिक न्यूजीलैंड को 10 जीत मिली हैं। 26 मैच ड्रॉ रहे।
– दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2013-14 में न्यूजीलैंड में हुई थी, जिसे कीवी टीम ने 1-0 से जीता था।
– वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2012 में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

The post IND 500th टेस्ट LIVE: भारत को लगा चाैथा झटका, मुरली विजय हुए आउट appeared first on Nationalive....

]]>
https://nationallive.in/archives/10/feed 0