The post युवराज-हेजल की शादी आज appeared first on Nationalive....
]]>इंग्लैंड से टेस्ट मैच जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम भी इसमें शामिल हुई.विराट कोहली टीम के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह के संगीत समारोह में पहुंचे. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि इंग्लैंड पर जीत के बाद वे और टीम के बाकी सद्स्य युवराज के घर मेंहदी/संगीत के रस्म में भी शामिल होंगे.युवराज सिंह हेजल को साथ लेकर मेहमानों के बीच पहुंचे और उनका आने के लिए धन्यवाद किया.
The post युवराज-हेजल की शादी आज appeared first on Nationalive....
]]>The post Birthday Special: विराट कोहली appeared first on Nationalive....
]]>विराट अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने फैशनेबल कपड़ों के लिए भी जाने जाते हैं. कोहली का नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों की सूची में आता है.कोहली को टैटूज का बेहद शौक है. वो कई टैटू अपने शरीर गुदवा चुके हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी टीम को चेतावनी दी है. उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से बचकर रहने को कहा है.
The post Birthday Special: विराट कोहली appeared first on Nationalive....
]]>The post बीसीसीआई पर और कसा सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा appeared first on Nationalive....
]]>बीसीसीआई ने पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई खुली अदालत में कराने की भी मांग की थी. सुनवाई चैम्बर में मुख्य न्यायधीश और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई थी लेकिन इसमें मामले की सुनवाई के लिये दो हफ्ते के बाद लिखा गया था. कई अन्यों ने भी 18 जुलाई को दिये गये फैसले की फिर से जांच की मांग की थी, जिसमें अनुभवी क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह और चंदू बोर्डे शामिल थे.
The post बीसीसीआई पर और कसा सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा appeared first on Nationalive....
]]>The post INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ियों ने होटल में काटा केक . appeared first on Nationalive....
]]>इसके बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की. ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजने लगे. दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे.
वैसे आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार था इसके बावजूद स्टेडियम में शुरू के दो दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आए थे. असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे. मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूल मालाओं से किया.
बाद में होटल की लॉबी में ही खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया. होटल ने टीम के स्वागत के लिये जबरदस्त तैयारियां की थी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जाएंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होगी.
The post INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ियों ने होटल में काटा केक . appeared first on Nationalive....
]]>The post विराट कोहली ने जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में उनके योगदान को भी सराहा. appeared first on Nationalive....
]]>उन्होंने कहा, ‘उन्हें लग रहा था कि वे हमें 300 रन के आसपास आउट कर देंगे लेकिन जब 340-360 रन बने तो हमने पकड़ बना दी. हमने इस विभाग में सुधार किया है और हमें इस पर काम करते रहना होगा क्योंकि जब आप विदेशों में खेल रहे होते हैं तो ये 40-50 रन अहम होते हैं.’ रविंद्र जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में नाबाद 42 और 50 रन बनाए जबकि अश्विन ने पहली पारी में 40 रन की पारी खेली.
कोहली ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे हम लय में थे लेकिन इसके बाद एक दो बल्लेबाज आसानी से विकेट गंवाकर पेवेलियन लौट गए. लेकिन जडेजा और अश्विन ने पहली पारी में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उमेश यादव ने भी योगदान दिया और इन 30 -40 रन से मनोवैज्ञानिक अंतर पैदा किया.’ कोहली ने कहा, ‘मैं अब भी कप्तानी में अपने शुरुआती दौर में हूं और मैं अन्य से सलाह लेता हूं. पूर्व में हम एकतरफा आक्रमण करते थे और फिर रन गंवाते थे. हमने इससे सीख ली कि जब विकेट नहीं मिल रहे हों तो हमें धैर्य बनाये रखना होगा. रन प्रवाह रोकना होगा और बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा. ’
कोहली ने इसे यादगार जीत करार दिया लेकिन न्यूजीलैंड के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘यह यादगार टेस्ट मैच था. यह दूसरे दिन से अच्छा बन गया था जब न्यूजीलैंड ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. तब मैं और अश्विन बात कर रहे थे कि यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और हमें उन्हें दबाव में लाने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘उन्होंने अच्छी चुनौती पेश की जैसा कि आप विरोधी टीम से देखना पसंद करते हो. मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड को भी श्रेय जाता है जो मैच पांचवें दिन के दूसरे सत्र तक खिंचा. मुझे पूरा विश्वास है कि सीरीज के बाकी मैच अधिक कड़े होंगे.’
मैन ऑफ द मैच चुने गये जडेजा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘मुझे बल्ले से अपनी भूमिका निभाने की जरूरत थी. इसलिये मैंने शुरू में समय लेने का प्रयास किया ताकि मैं अपने शॉट खेल सकूं. दलीप ट्राफी में खेलने से मुझे काफी मदद मिली. मुझे वहां विकेट मिले थे. इसलिए मैं आत्मविश्वास से भरा था और जब भी मैं उछाल भरी पिच पर गेंदबाजी करता हूं मुझे विकेट मिलते हैं. इसलिये मैं इसी पर ध्यान लगाना चाहता था और मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. ’.
The post विराट कोहली ने जडेजा-अश्विन की गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में उनके योगदान को भी सराहा. appeared first on Nationalive....
]]>The post होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्सन appeared first on Nationalive....
]]>न्यूजीलैंड की टीम भारत को पहली पारी में समेटने के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. उन्होंने कहा, ‘अगर हम 300 रन बना लेते तो यह अच्छा होता लेकिन हम लय को कायम नहीं रख सके और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की इसलिये इसमें काफी चीजों का संयोजन था. लेकिन दिन के अंत में भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम रही. ’
कीवी टीम के कप्तान ने कहा, ‘वे काफी शानदार रहे, विशेषकर आज क्योंकि तेजी से उछाल ले रही थी. गेंद के साथ खेलना आसान नहीं था और वह भी दुनिया के दो बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ। इसलिये मिचेल सैंटनर (71) ने बल्ले और गेंद से जो योगदान दिया, वह शानदार था और ल्यूक रोंची भी टीम में आने के बाद अच्छा कर रहे हैं.’ भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कोलकाता जाएंगी. विलियम्सन ने कहा, ‘अब यह उबरने का समय है. ये मुश्किल हालात थे और इससे बेहतर तरीके से उबरना और अगले टेस्ट के लिये चुनौतीपूर्ण मुकाबला खेलना अहम है.’
The post होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्सन appeared first on Nationalive....
]]>The post IND 500th टेस्ट LIVE: भारत को लगा चाैथा झटका, मुरली विजय हुए आउट appeared first on Nationalive....
]]>The post IND 500th टेस्ट LIVE: भारत को लगा चाैथा झटका, मुरली विजय हुए आउट appeared first on Nationalive....
]]>