The post “विनय” दूसरों को झुकाने की ताकत रखता है.. appeared first on Nationalive....
]]>शास्त्रों में विनय की महत्ता बताते हुए यहाँ तक कहा गया है कि –
विनयः कारणं मुक्तेः विनयः कारणं श्रियः ।
विनयः कारणं प्रीतेः विनयः कारणं मतेः ॥
विनय संपत्ति प्रदान कर सकता है, विनय प्रीती प्रदान कर सकता है, विनय सन्मति प्रदान कर सकता है और इससे भी बढ़कर विनय मुक्ति प्रदान करने की सामर्थ्य भी रखता है। मुक्ति अर्थात् क्रोध से मुक्ति, ईर्ष्या से मुक्ति, प्रतिस्पर्धा से मुक्ति, राग – द्वेष से मुक्ति और सबसे बड़ी बात वो ये कि अहंकार से भी मुक्ति विनय प्रदान कर देता है।
इसलिए सत्य कहा गया है कि जो विनयी होता है वही विजयी भी होता है। दुनियाँ मे जहां अस्त्र-शस्त्र सब निष्फल हो जाते हैं वहाँ पर विनय ही एक मात्र वो रामबाण होता है जिससे उस परिस्थिति पर विजय हासिल की जा सके।
जीवन में सबको झुकाकर चलने वाला हार सकता है मगर सबसे झुककर चलने वाला कभी नहीं हार सकता है। आँधी और तूफान भी पेड़ को उखाड़ कर बहा और उड़ा सकते हैं मगर एक तिनके को नहीं। इसलिए जीवन में सदा विजय हो उसके लिए पहले जीवन में सदा विनय लानी ही होगी।
मनोज की कलम से
The post “विनय” दूसरों को झुकाने की ताकत रखता है.. appeared first on Nationalive....
]]>The post धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने जनता से किया ,अनुरोध… appeared first on Nationalive....
]]>स्वामी जी का कहना है कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देकर, मानसिक तनाव से दूर रहकर ,अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इस प्रकार का भोजन करना चाहिए, खांसी और बुखार होने पर घरेलू एवं सोशल मीडिया पर प्रचलित इलाज ना करके स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए हेल्पलाइन नंबर फोन लगाकर सरकार द्वारा पदस्थ डॉक्टरों से ही जांच एवं उपचार लेना चाहिए।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 1 दिन के जनता कर्फ्यू एवं संदेश के साथ अच्छे विचारों में सभी को साथ खड़ा होना चाहिए ,भारत में कोरोना को लेकर सभी मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा, चर्च, सभी प्रार्थना, घर पर ही कर लें, भीड़-भाड़ से हम सभी बचें,दवा और दुआ दोनों ही समय से करना चाहिए ।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने इस बात पर भी जोर दिया की CAA के विरोध में बेगम बाग उज्जैन में धरने पर बैठे मुस्लिम समाज के लोगों से भी अपील की है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुस्लिम समाज को भी बचने की आवश्यकता है ,धर्मगुरु आचार्य ने कहा कि जब हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम सरकार कि किसी नीति का विरोध कर पाएंगे ,कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है यह संक्रमण किसी भी धर्म या संप्रदाय को देखकर नहीं फैल रहा, बल्कि जरा सी असावधानी से यह पूरे समाज को ,पूरे शहर को,ओर पूरे देश को अपनी चपेट में ले कर मनुष्य जीवन की लीला समाप्त कर सकता है, इसलिए मैं मुस्लिम समुदाय से आव्हान करता हूं कि न सिर्फ उज्जैन बल्कि दिल्ली के शाहीन बाग सहित पूरे भारत में जहां कहीं भी धरना प्रदर्शन हो रहा है उसे तुरंत समाप्त करने की आवश्यकता है।
ज्ञात रहे कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज जो मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह के खास माने जाने वाले वाले ,मिर्ची बाबा के नाम से शुमार है एवं मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त थे।
सर्व राष्ट्र सुखाय नमः
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।
The post धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज ने जनता से किया ,अनुरोध… appeared first on Nationalive....
]]>The post बाबा ने हत्या का आरोप लगाया,13 अखाड़े के अध्यक्ष को झूठा साधु बताया…देखिए बाबा का वीडियो appeared first on Nationalive....
]]>श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर वैराग्य नंद ,मिर्ची बाबा ने उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान संत समाज पर कई आरोप लगाए ,उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में महात्मा आशीष गिरी जिसके बारे में कहा गया कि उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली, लेकिन मिर्ची बाबा ने यह आरोप लगाया कि महात्मा आशा आशीष गिरी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है ,जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज इसकी जांच नहीं करा रहे हैं, मिर्ची बाबा ने महंत नरेंद्र गिरी को झूठा साधु तक कह दिया।
मिर्ची बाबा को कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है और वह राज्य मंत्री का दर्जा मिर्ची बाबा के मुख मंडल पर साफ़ दिखाई दिया ,ज्ञात रहे कि यह वही महामंडलेश्वर वैराग्य नंद है जिन्होंने लोकसभा के चुनाव में भोपाल से सांसद प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ किया था और यह घोषणा की थी कि अगर दिग्विजय सिंह हारते हैं तो वह जल समाधि ले लेंगे लेकिन उनका मिर्ची यज्ञ सफल नहीं हुआ और दिग्विजय सिंह, साध्वी प्रज्ञा सिंह से चुनाव हार गए एवं बाबा की जल समाधि पर आज भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, तब से ही स्वामी वैराग्य नंद को मिर्ची बाबा का नाम मिला ,मिर्ची बाबा दिग्विजय सिंह के खास एवं कांग्रेसी विचारधारा के माने जाते हैं।
बाहर हाल मिर्ची बाबा के आरोप बहुत गंभीर है एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी को झूठा साधु का लालच्छन लगाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की ओर से क्या प्रत्युत्तर दिया जाता है यह आने वाला समय ही बताएगा।
The post बाबा ने हत्या का आरोप लगाया,13 अखाड़े के अध्यक्ष को झूठा साधु बताया…देखिए बाबा का वीडियो appeared first on Nationalive....
]]>The post ब्राह्मण ही बना सकता है, हिंदुस्तान को “विश्व गुरु” appeared first on Nationalive....
]]>वोटों की राजनीति के चलते आरक्षण रूपी कुरीति का उदय हुआ ,जिसके कारण गरीब ब्राह्मणों के साथ अन्याय एवं उनके बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने की पुरजोर कोशिश की गई, ब्राह्मणों के मंदिरों पर सरकार द्वारा कब्जे किये गये और उनके भरण पोषण के लिए मिली जमीन को सरकार द्वारा नीलाम कि जाकर कुछ हिस्सा ब्राह्मणों को दिया जाने लगा ,जिसके चलते ब्रह्मण अपने परिवार को पालने की स्थिति में भी ना रहा, दशकों से आरक्षण का दंश झेलने के बाद भी, ब्राम्हण ने आरक्षण की मांग नहीं की बल्कि आज भी सरकार को ब्राह्मणों का यही संदेश है कि आरक्षण जाति के आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए।
वोटों की राजनीति के लिए कानून को कुरूप बनाकर ब्राह्मणों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है,जबकी एक देेेश एक कानून की नीति होना चाहिए।
अभी तक यह भ्रांतियां फैली थी कि ब्राम्हण कभी एक नहीं हो सकते लेकिन उज्जैन में हुए ब्राह्मण महाकुंभ मैं लाखों ब्राह्मणों की गर्जना ,भोपाल से दिल्ली तक सुनाई दी जिसके चलते ना सिर्फ सरकार के मुख मंडल पर चिंता की लकीरें अंकित हो गई बल्कि ब्राह्मणों के अधिकारों के हनन के विषय में चिंतन करने को भी मजबूर कर दिया,इस ब्राम्हण महाकुंभ ने समस्त राजनीतिक पार्टियां को स्पष्ट संकेत दिए की अब फुुुट डालो और राज करो की नीति नहीं चलेगी ,सभी राजनीतिक दल गरीब सुदामा की आर्थिक स्थिति को समझें और समाज के हर वर्ग को जाति के तराजू में ना तोल कर सबके लिए समानता का अधिकार की नीति पर चलें।
ब्राह्मण के भगवान श्री परशुराम स्वरूप को हिंदुस्तान कि किसी भी राजनैतिक पार्टी या सरकार मैं सहन करने की क्षमता नहीं है ,भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हिंदुस्तान के समस्त राजनैतिक पार्टियों को ब्रह्मण के अधिकारों की उपेक्षा के रास्ते पर पूर्ण विराम लगाना होगा।
The post ब्राह्मण ही बना सकता है, हिंदुस्तान को “विश्व गुरु” appeared first on Nationalive....
]]>The post यहाँ के कण-कण में बसा है ,अनमोल मित्रता का रहस्य appeared first on Nationalive....
]]>नारायणा ग्राम की एक और विशेषता है जहां मंदिर में भगवान श्री कृष्ण अपने मित्र सुदामा के साथ विराजित हैं उनके द्वारा इकट्ठी की गई लकड़ियां ,एवम इस मंदिर के आसपास ऐसी कई स्मृतियां ,जैसे आज भी वहां जाने से मानो सजीव हो उठती है ।
श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता स्थली नारायणा मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उज्जैन के इस्कॉन मंदिर से एक रथ यात्रा प्रारंभ होकर ,उज्जैन शहर में होकर नारायणा ग्राम पहुंचती है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर, इस श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता स्थली पर ऐसी मित्रता को अपने जीवन में अनुसरण करने का संकल्प लेते है ,अगर जीवन में मित्रता के अनमोल रहस्य की अनुभूति करना है तो एक बार नारायणा ग्राम जरूर जाना चाहिए यहां के कण-कण में मित्रता का अनमोल रहस्य आज भी मौजूद है।
कलयुग में एक सच्चे मित्र की बात कहें तो एक स्वप्न जैसा प्रतीत होता है लेकिन भगवान श्री कृष्ण के मित्रता के लिए इस नारायणा ग्राम से दिए उपदेश का अनुसरण करें तो ऐसा संभव है, जिसमें कहा गया है कि एक सच्चा मित्र पाने के लिए शुरुआत खुद से करना आवश्यक है।
The post यहाँ के कण-कण में बसा है ,अनमोल मित्रता का रहस्य appeared first on Nationalive....
]]>