छतरपुर महाराजपुर:समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं समाजसेवी चरण सिंह यादव मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस, बसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से संयुक्त उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकेंगेl बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता चरण सिंह यादव महराजपुर विधानसभा से विपक्षी संयुक्त राजनीतिक दलों के शीर्ष नेतृत्व में इनके नाम की सहमति बनाई जा चुकी हैl वह मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय हैंl वह झांसी जिले की जनपद पंचायत मोठ में वर्ष 1995 से आज तक निर्विरोध जनपद अध्यक्ष हैंl उनकी छवि क्षेत्र में मिलनसार और सहज सरल की बनी हैl वह बिना भेदभाव के किसानों गरीबों और जनता की की सेवा करने के लिए जाने जाते हैंl वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके, जिसमें उन्हें 15000 से अधिक वोट प्राप्त हुए थेl वर्तमान में चरण सिंह यादव झांसी जिले की जनपद पंचायत मोठ के जनपद अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की प्रांतीय कार्यकारिणी में हैंl इनकी उम्मीदवारी से महाराजपुर विधानसभा के चुनाव परिणाम बड़े ही रोचक नजर आएंगे !
आशीष रैकवार छतरपुर
