
संगम सेवालय के द्वारा बगौता के शासकीय प्राथमिक स्कूल में मिल बांचे प्रोग्राम में भाग लिया ! बच्चों को वितरण किया स्कूल बैग बॉटल टिफिन साथ ही खिलाई मिठाई !
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज संगम सेवालय के द्वारा बगौता के शासकीय प्राथमिक स्कूल में मिल बांचे प्रोग्राम में भाग लिया गया इस दौरान संचालिका अंजू अवस्थी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उपस्थित बच्चों को संगम सेवालय टीम के द्वारा बैग बॉटल और टिफिन का वितरण किया साथ ही साथ बच्चों को मिठाई औऱ बिस्किट का वितरण किया गया स्कूल स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ देकर संगम सेवालाय टीम का स्वागत किया इस दौरान संगम सेवालाय के संचालक विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी के साथ नीरज दीक्षित, संजय अवस्थी ,श्रीमती गोमती सोनी,संध्या खरे,गीता पटेरिया औऱ हृदेश अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे !
आशीष रैकवार छतरपुर
