मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना आवश्यक

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

महाकालेश्वर मंदिर मैं प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन हेतु आते हैं ,लेकिन महाकाल मंदिर के सामने ,पुलिस थाने से कुछ कदम की दूरी पर सरेआम श्रद्धालु विष्णु पांचाल की हत्या एवं पत्नी को लहूलुहान करने की घटना स्पष्ट संकेत दे रही है कि श्रद्धालु की  सुरक्षा प्रशासन के हाथों में सुरक्षित नहीं है, इसी के चलते पांचाल समाज एवं स्थानीय लोगों ने मंदिर एवं आसपास की सुरक्षा CRPF के हाथों मैं एवं मंदिर व्यवस्था प्रशासक स्वतंत्र प्रभार एक ऐसे अधिकारी जिसके हाथों श्रद्धालु सुरक्षित हो को देने की चर्चा भोपाल तक हो रही है।

अगर मंदिर के बाहर की बात करें तो हर एक दुकान जिसको की अवैध कहा जा रहा है ,की जानकारी नगर निगम को है और नगर निगम हर रोज उनसे पैसा लेकर रसीद देता है ,एवम बाहरी श्रद्धालुओं से आए दिन अवैध वसूली इन दुकानों से होना आम बात है, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इन बाहरी दुकानों से गर्भ ग्रह में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को पुजारी के वस्त्र एवं महिला को सफाई कर्मचारी के वस्त्र पहनाकर अवैध रूप से गर्भ ग्रह तक भेजा जा रहा है बदले में ₹5000 तक वसूले जा रहे हैं ,और यह सब प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है ,अभी कुछ दिनों पूर्व ही अवैध रूप से पंडितों के भेष में दलालों द्वारा भस्म आरती दर्शन के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है ,पुलिस प्रशासन एवं जनसंपर्क की मिलीभगत रोज हजारों लोगों को अवैध रूप से मंदिर में प्रवेश करा रही है , मंदिर के चारों और कारोबार जोरों पर है।

अगर बात वीवीआईपी गेट की करें तो प्रोटोकॉल का हवाला देकर बिना जांच किए ,एवम तहक़ीक़ात किये रोज हजारों लोगों को मंदिर के पीछे  से प्रवेश दिया जा रहा है ,जो की मंदिर की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

बाहर हाल महाकालेश्वर मंदिर की एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि जो घटना आज मंदिर के बाहर हुई है इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं मंदिर के अंदर की सुरक्षा भी चाक चौबंद हो।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *