अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी थे ,जिसके चलते वे भारत के सवा सौ करोड़ देश वासियों के दिलो में बस गए ,उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और देश वासियों को समर्पित कर दिया।
भारत के सवा सौ करोड़ देश वासियों का केंद्र सरकार से अनुरोध है, एवम नेशनल लाइव की विनम्र अपील है ,कि भारत के ह्रदय सम्राट को 16 अगस्त “अटल दिवस” के रूप में स्मरण दिवस घोषित किया जाए ,ताकि भारत की आने वाली पीढ़ी भारत के इस सच्चे सपूत को “अटल दिवस ” के रूप में याद कर सके।
भारत की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद है, आशा है ,कि वह इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे ।
एक बार पुनः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश अपने श्रद्धा सुमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
निवेदन-अगर आप नेशनल लाइव से सहमत हैं तो कृपया like एवम share करे।
