भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों से स्वच्छता रखने के लिए एक निवेदन क्या किया , भारत के लोगों ने स्वच्छता अभियान को मानो अपना ही लिया और लोगों में न सिर्फ जागरूकता आई है बल्कि उन्हें एहसास होने लगा है की स्वच्छता रखने सेन सिर्फ हम अपने घर परिवार अपने देश को स्वच्छ रख सकते हैं,बल्कि हम अपने और अपने परिवार को कई बीमारियों से दूर रख सकते हैं
शहर में और गांव में गर्मी के दिनों में लोग प्याऊ लगाते हैं और लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए पानी पिलाने का इंतजाम करते हैं लेकिन स्वच्छता अभियान के चलते इन दिनों एक बदलाव देखने में आ रहा है लोगों ने मटकों की जगह आरो का पानी प्याऊ मैं रखकर शुद्ध और साफ पानी लोगों को मिले ऐसा इंतजाम किया है लोगों की सोच इस स्वच्छता अभियान ने बदल दी है और लोगों ने यह सोच लिया है कि हम ना गंदगी करेंगे ना गंदगी करने देंगे अब भारत के लोगों का स्वच्छता अभियान से जुड़े होने का प्रमाण अब भारत के गांव एवं शहरों में देखने को मिल रहा है और आरो की प्याऊ इसका एक उदाहरण है
किसी भी योजना या अभियान को सफल बनाने के लिए इच्छा शक्ति का होना बहुत जरूरी है।
