‘Vip’ के हुए भोलेनाथ

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

महाशिवरात्रि पर vip मय हुआ शिव का दरबार ,आम जनता को घंटो धुप में खड़ा होना पड़ा ।
शिवरात्रि के मौके लगा जैसे बाबा महाकाल के दरबार को vip लोगो ने कब्ज़ा कर लिया हो,गौरतलब है कि इस मौके पर प्रशासन ने हजारो vip पास बाटे,और हर vip के साथ कई लोगो ने बिना पास के भी दर्शन किये ,इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने भी खूब अपनी मनमानी की,और देखा जाय तो सही भी है जब मंदिर शासन का तो भगवान भी उनके ही हुए
लेकिन आम जनता को घंटो लाईन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा ,
ऐसे में इस अव्यवस्था का दोषी कौन ,vip पास देने वाला या vip पास लेने वाला ।
आजकल हर दुसरा व्यक्ति vip बनना पसंद करता है और वो अपना vip पना किसको दिखा रहे है बाबा महाकाल को या आम जनता को ,ऐसे में जिम्मेदारों इस अव्यवस्था फैलाने वाले मुद्दे पर सुधार करने की आवश्यकता है।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *