नोटबंदी पर लगातार हंगामा जारी है. शुक्रवार को संसद की कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई और विपक्षी दलों ने फिर सदन चलने नहीं दिया. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सराकर पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी संसद से भाग रहे हैं. मुझे संसद में बोलने का मौका मिले तो पीएम संसद में बैठ नहीं पाएंगे. राहुल ने नोटबंदी को एक बेकार फैसला बताया और कहा कि केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया. नोटबंदी पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है लेकिन पूरी नहीं हुई है. वहीं, लोकसभा में चर्चा अभी शुरू भी नहीं हुई है.
वहीं, सरकार की ओर से मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ”विपक्ष एक बहुमत वाले सदन को चलने नहीं दे रहा है. गुरुवार को ही प्रेसिडेंट ने नसीहत दी थी कि सांसद भगवान के लिए संसद चलने दें. जनता उन्हें धरने नहीं बल्कि कामकाज के लिए चुनकर संसद भेजती है.
