तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर बनी हुई है. जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जयललिता को सीसीयू में एक्सट्रा कॉरपोरियल मेमब्रेन हार्ट असिस्टेंस डिवाइस पर रखा गया है. एम्स से भी डॉक्टरों की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो गई है. लंदन से डॉ रिचर्ड बील से ओपोलो के डॉक्टरों ने सलाह ली है.
अस्पताल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जुट गए हैं. अपोलो अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हैदराबाद और बंगलुरु में भी सीआरपीएफ की 5 टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं. अस्पताल के बाहर उमड़ी भीड़ को काबू में रखने के लिए तमिलनाडु सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी अपोलो के चेयरमैन से बात की. अस्पताल में ही कैबिनेट की बैठक की गई. सोमवार को सभी अन्ना विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगीं, जो कि पहले खबर थी की उन्हें कैंसिल किया गया है.
