पेट्रोल पंपों और हवाईअड्डों पर टिकट खरीद में 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल का शुक्रवार को आखिरी दिन है. सरकार ने पेट्रोल पंपों और हवाईअड्डों पर टिकट खरीद में पुराने 500 रुपये के नोट के उपयोग पर शनिवार (दो दिसंबर मध्यरात्रि) से रोक लगाने का फैसला किया है. हालांकि दवाओं की खरीद, एलपीजी बुकिंग आदि में अभी पुराने नोट चलाने की छूट जारी रहेगी. दो दिसंबर की मध्यरात्रि से 200 रुपये से अधिक के टोल या फास्ट टैग की खरीद के लिए 500 रुपये के उपयोग की अनुमति होगी. इससे पहले तीनों जगहों पर पुराने नोटों के उपयोग की छूट 15 दिसंबर तक दी गई थी.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि मुद्रा का उत्पादन, उसे भेजने एवं वितरण की प्रक्रिया जारी है और धीरे-धीरे अधिक नकदी बैंकों में जा रही है. साथ ही डिजिटल भुगतान में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है और आने वाले दिनों में इसमें उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है.
