उत्तराखंड के कई हिस्सों में गुरुवार रात आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के पास था. उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई.
उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली समेत कुमाऊं और गढ़वाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इसका एपिसेंटर जमीन से काफी नीचे था. इसलिए तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
