500 रुपए के पुराने नोट को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब 500 रुपए के पुराने नोट कल यानी सिर्फ दो दिसंबर तक ही पेट्रोप पंपों और एयर टिकटों की खरीद के लिए इस्तेमाल किये जाएंगे.इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन नोटों को जरूरी सेवाओं में 15 दिसंबर तक इस्तेमाल करने की छूट दी थी. यानी 500 रुपए के पुराने नोट 2 दिसंबर की आधी रात तक ही चलेंगे. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 3 दिसंबर से 500 के पुराने नोट से पेट्रोल, डीजल, गैस और एयर टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा. 1000 रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने की छूट पहले ही वापस ले ली गई थी.
हवाई टिकटों की खरीद और पेट्रोल पंपों पर 500 रूपये के पुराने नोट पूर्व घोषित तारीख 15 दिसंबर के बजाय दो दिसंबर तक ही स्वीकार किये जाएंगे. बैंकों और पोस्ट ऑफिस में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाने की समय सीमा सरकार पहले ही समाप्त कर चुकी है,अब पुराने नोट सिर्फ बैंक और डाकघरों में जमा किए जा सकते हैं. सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगी, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
एयरफोर्स चीफ अरूप राहा ने गुरुवार को पीएम से मुलाकात की. उन्हें भरोसा दिलाया कि नोटों की ट्रांसपोर्टिंग में जितने भी प्लेन की जरूरत होगी एयरफोर्स उपलब्ध कराने को तैयार है.
