कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद गुरुवार को कांग्रेस पार्टी का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया.राहुल का अकाउंट हैक होने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद @INCIndia हैंडल को किसी ने हैक कर लिया ,अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने कई अपशब्दों भरे मैसेज ट्वीट कर दिए.
कांग्रेस पार्टी ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला संसद में उठाया जाएगा.कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर अकाउंट हैकिंग की निंदा करते हुए इसे गिरी हुई हरकत बताया था.सुरजेवाला ने कहा था कि इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे.
हैकर्स ने राहुल गांधी की तस्वीर भी हटा दी थी, हैकर ने पहले ट्वीट में राहुल के नाम से लिखा, ”मैं मसीहा हूं.एक ट्वीट में लिखा था, ”आम आदमी को लूटना अच्छा लगता है, और क्या कहने की जरूरत है.
