किरीट सोमैया समिति ने आप सांसद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा की वीडियोग्राफ़ी से मामले में दोषी पाया है. इस मामले में सर्वसम्मति से सरकार ने फैसला किया. अब इस मामले में मान को सांकेतिक सजा देने की सिफारिश होगी. फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में लोकसभा समिति ने मान को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. संसद का वीडियो जारी करने के मामले में लोकसभा समिति से बिना शर्त माफी मांग ली
संसद के अंदरूनी हिस्से की वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में लोकसभा की जांच समिति ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को दोषी पाया है. बुधवार को समिति अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप देगी. नौ सदस्यीय समिति संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ को लेकर मान के दोषी होने पर एकमत हैं.
मीडिया में यह मामला सामने आने के बाद उन पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के आरोप लगे थे. कई सांसदों ने भी मान के इस कृत्य पर आपत्ति जताई थी. वहीं आप सांसद ने इस मामले में गलती मानने के बजाय संसद की और वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालने की धमकी दी थी. मान ने इसे अपना अधिकार बताते हुए कहा था कि उसमें कुछ भी गलत नहीं है उन्होंने केवल लोगों की जानकारी के लिए इसे पोस्ट किया था.
