क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया. वे क्यूबा के एक राजनीतिज्ञ और क्यूबा की क्रांति के प्राथमिक नेताओं में से एक थे. कास्त्रो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मौजूदा प्रेसिडेंट और फिदेल के भाई राउल कास्त्रो ने उनकी मौत की सूचना दी. क्यूबा में कम्युनिस्ट शासन चलाने वाले कास्त्रो ने खराब स्वास्थ्य के चलते सन 2008 में देश की सत्ता अपने छोटे भाई राउल कास्त्रो को सौंप दी. फिदेल 1959 से 1976 तक प्रधानमंत्री और 1976 से 2008 तक प्रेसिडेंट रहे. 1959 में कास्त्रो, रेवोल्यूशन के जरिए अमेरिका सपोर्टेड फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंक सत्ता में आए थे. कई बार फिदेल कास्त्रो को मारने की साजिश हुईं लेकिन वह बाल-बाल बचते रहे. माना जाता है कि इन साजिशों के पीछे अमेरिकी खुफिया संस्था सीआइए थी.
