नोटबंदी के मसले पर संसद में हंगामा जारी है. गुरुवार को चर्चा शुरू होते ही लोकसभा स्थगित हो गई.नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने 28 नवंबर को भारत बंद का एलान कर दिया है.सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे सांसद अक्षय यादव ने अपनी बात सुनने की मांग करते हुए लोकसभा में पेपर फाड़कर स्पीकर की तरफ फेंके. पेपर स्पीकर की टेबल पर जाकर गिरे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा से पहले कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के बयान का प्रस्ताव रखा. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे.
विपक्ष लगातार नोटबंदी पर सदन में पीएम के बयान देने की मांग कर रहा था.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है, वह दुनिया का बिना तैयारी के किया गया वित्तीय प्रयोग है.
