मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल 89 वर्ष के रामनरेश यादव का आज गृह राज्य उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. राम नरेश यादव का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सुबह लगभग नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. रामनरेश यादव का कुछ दिन पहले ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली ने राम नरेश यादव के निधन पर शोक जताते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है. कोहली ने अपने शोक संदेश में श्री यादव के सुदीर्घ राजनैतिक जीवन के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जन और समाज सेवा में अपना जीवन व्यतीत किया.रामनरेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था और उनके पिता टीचर थे. यादव ने आजमगढ़ कोर्ट में वकील के तौर प्रैक्टिस भी की थी.
