मेरे सभी साथियों आप सभी से निवेदन है कि आगामी दिनों में 500 और 1000 के नोट के गंभीर विषय पर अपने आप को जागरूक करे और एक दहशत की स्थिति को रोकने के लिए दूसरों की मदद करें।
अपने घरेलू नौकर,नौकरानी,ड्राइवर आदि की मदद करें।ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करें।उन्हें अल्पावधि ऋण दे कर अगले कुछ दिनों में मदद दे। इस बदलाव के बारे में उनसे बात करें।
कैसे अपने पैसे का आदान प्रदान करे उन्हें शिक्षित करके उनके जमा नोट बदलवाने में मदद करे।
इस समय कोई धुर्त उनकी जमा पूंजी उन्हें बेवकूफ बना कर, दहशत पैदा कर के हड़प सकता है!
अतः आप अपना कर्त्तव्य जरूर निभाए।
निवेदक एक भारतीय नागरिक
