अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव:रेस अपने आखिरी चरण पर

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप एवं हिलेरी क्लिंटन के बीच कांटे की टक्कर है. अहम राज्यों में दोनों के बीच मामूली अंतर है. चुनावी रूप से अहम यही राज्य राष्ट्रपति पद के चुनाव का परिणाम तय करेंगे. रेस अपने आखिरी चरण पर है. कई दिनों से चर्चा का विषय रहे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की के नतीजे लगातार आ रहे हैं. सीएनएन ने कहा कि 69 वर्षीय डेमोक्रेटिक उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के 238 मतों के मुकाबले 209 मतों से पीछे चल रही हैं.

आखिरी वक्त तक एक-एक वोट के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जनता के सामने जोरदार बहस की. उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए अपने विचार पेश किए.

ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों को स्वीकार नहीं करने की बात कही थी.

वहीं कैलिफोर्निया में पोलिंग साइट के पास गोलीबारी की खबर सामने आई है. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि इस गोलीबारी के पीछे क्या वजह रही इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *