समाजवादी पार्टी के 25 साल

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में रजत जयंती समारोह शुरू हो गया है.समारोह का आयोजन प्रदेश की राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया जा रहा है. समारोह में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और एचडी देवेगौड़ा मौजूद हैं. इनकी मौजूदगी से पिछले कुछ दिनों से चल रही महागठबंधन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. अखिलेश ने होटल जाकर लालू, शरद और देवेगौड़ा से मुलाकात की. इसके साथ ही कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात हुई.

मुलायम की कोशिश है कि सभी समाजवादी पार्टियों को एक छतरी के नीचे लाया जाए और यूपी के चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत गठजोड़ पेश किया जाए.केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह पर कहा, मुलायम सिंह जी की पार्टी और उनकी सरकार का यह विदाई उत्सव है.

समारोह में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे लालू यादव ने कहा कि यूपी में फिर से एसपी की ही सरकार बनेगी.


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *