Birthday Special: विराट कोहली

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं.उनका जन्म पांच नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं.विराट के पिता क्रिमिनल वकील थे. उन्होंने दिल्ली में एक बिजनेस शुरू किया था. लेकिन उनकी मौत के बाद विराट के बड़े भाई विकास उनके पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं. विराट जब 18 साल के थे तब ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उनके पिता का देहांत हो गया था.
साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले विराट कोहली को उनकी धुआंधार पारियों के दम पर ही, सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. अपने 8 साल के छोटे से करियर में उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया. कोहली जिस रफ्तार से सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं, वो काफी आगे निकल जाएंगे.अपने नेतृत्व में मलेशिया को टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व चैंपियन बनाकर सुर्खियों में आए इस खिलाड़ी की गिनती वर्तमान समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है.

विराट अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने फैशनेबल कपड़ों के लिए भी जाने जाते हैं. कोहली का नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों की सूची में आता है.कोहली को टैटूज का बेहद शौक है. वो कई टैटू अपने शरीर गुदवा चुके हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी टीम को चेतावनी दी है. उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से बचकर रहने को कहा है.


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *