उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा गुरुवार को मुलायम सिंह के हरी झंडी दिखाने के साथ शुरू हो गई. इस प्रोग्राम में मुलायम यादव के साथ चाचा शिवपाल भी पहुंचे. मुलायम ने कहा कि सपा की बहुमत से सरकार बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा, काम भी करना होगा.अखिलेश के साथ मंच पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल भी पहुंचे. शिवपाल यादव ने इस दौरान अखिलेश को शुभकामनाएं दी और रथ यात्रा को सफल बनाने की अपील की, लेकिन अखिलेश ने शिवपाल यादव के बारे में कुछ नहीं कहा.बता दें कि 100 किमी की यह यात्रा 9 घंटे का सफर तय कर उन्नाव में खत्म होगी. गुरुवार सुबह 6 बजे से ही रथयात्रा की रूट पर जगह-जगह 108 एंबुलेंस खड़ी दिखी. इससे पहले सुबह मैदान में एसपी सपोर्टर्स के बीच मारपीट हुई.लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी.
शिवपाल यादव ने कहा, ”आज अखिलेश यादव के नेतृत्व में रथ यात्रा जा रही है और यह रथ यात्रा पूरे यूपी में संदेश देने का काम करेगी. मुख्यमंत्री के काफिले में पांच हजार से ज्यादा वाहन शामिल होंगे. विकास रथ की लागत 1 करोड़ 20 लाख रुपए है। इसमें सुविधाओं पर करीब 80 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
