5 लोगों को जहर का इंजेक्शन देकर दी मौत, बहू से प्रताड़ित था रिटायर्ड कर्नल

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

रांची/भोपाल. रांची में रिटायर्ड कर्नल सुकांत सरकार ने रविवार को अपने परिवार के पांच लोगों को जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला। फिर खुद पर चाकू से वार कर खुदकुशी करने की कोशिश की। पांच लोगों में से 2 भोपाल के हैं। गंभीर रूप से घायल सुकांत रिम्स में भर्ती हैं।क्या है मामला…
-मृतकों में सुकांत की पत्नी अंजना (58), बेटा समीर (34), पोती समिता (7) भतीजे पार्थ की पत्नी मोमिता (28) व बेटी सुमिता सरकार (5) शामिल हैं।
-पार्थ भोपाल के ही एक सरकारी बैंक में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी समझौता कराने रांची गईं थीं।
-सुकांत का पूरा परिवार नोएडा के सेक्टर 61 में रहता है। वे यहां अपने रिश्तेदार डॉ. एसके चौधरी के फ्लैट में रुके थे।
-घटनास्थल से चार सुसाइड नोट मिले हैं, जिस पर सुकांत, अंजना, समीर और मोमिता का नाम है।
-इसमें कहा गया है कि बहू मधुमिता उन्हें सालों से टॉर्चर कर रही है। अब वे टॉर्चर नहीं झेल सकते।
-इसी वजह से खुदकुशी कर रहे हैं। मोमिता सुकांत की बहू मधुमिता कर सगी बहन हैं।

Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *