– इससे पहले, 6 अक्टूबर की सुबह कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट के हंदवाड़ा में आतंकियों ने 30 राष्ट्रीय राइफल्स के लांगेट कैम्प पर हमला किया था। जवाब कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए थे।
– आतंकियों के पास से तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स, भारी मात्रा में मैगजींस-बुलेट्स, 4 वाकी-टॉकी रेडियो सेट, 3 जीपीएस डिवाइस, 3 मोबाइल फोन, ड्राय फ्रूट्स, 1 नक्शा और 1 मैट्रिक्स शीट भी मिले।
– इसी दौरान, राज्य में घुसपैठ की 4 कोशिशों को भी सिक्युरिटी फोर्सेज ने नाकाम किया था।
