श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी हमला किया। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आतंकी सरकारी बिल्डिंग ईडीआई में घुस गए हैं। बिल्डिंग से गोली से चलने की आवाज आ रही है। जवानों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग जारी है। गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है। पुलिस चौकियों पर एक महीने में कई हमले…
– पुलिस चौकी जमनागेरी इलाके में है। आतंकियों की फायरिंग में एक सिविलियन भी जख्मी हुआ है।
– सीनियर पुलिस ऑफिसर जावेद गिलानी ने बताया था- ‘आतंकियों ने हथियार लूटने के इरादे से हमला किया। पुलिस चौकी पर फायरिंग करने के बाद वे भाग गए।’
– पिछले एक महीने में साउथ कश्मीर की कई पुलिस चौकियों पर हमला कर आतंकी 20 राइफल लूट चुके हैं।
कुपवाड़ा में कैम्प पर हुआ था हमला
– इससे पहले, 6 अक्टूबर की सुबह कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट के हंदवाड़ा में आतंकियों ने 30 राष्ट्रीय राइफल्स के लांगेट कैम्प पर हमला किया था। जवाब कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए थे।
– इससे पहले, 6 अक्टूबर की सुबह कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट के हंदवाड़ा में आतंकियों ने 30 राष्ट्रीय राइफल्स के लांगेट कैम्प पर हमला किया था। जवाब कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए थे।
– आतंकियों के पास से 3 एके-47 राइफल और पाक में बनी दवाइयां बरामद हुईं। कुपवाड़ा में कुल 6 घंटे ऑपरेशन चला।
– आतंकियों के पास से तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स, भारी मात्रा में मैगजींस-बुलेट्स, 4 वाकी-टॉकी रेडियो सेट, 3 जीपीएस डिवाइस, 3 मोबाइल फोन, ड्राय फ्रूट्स, 1 नक्शा और 1 मैट्रिक्स शीट भी मिले।
– इसी दौरान, राज्य में घुसपैठ की 4 कोशिशों को भी सिक्युरिटी फोर्सेज ने नाकाम किया था।
– आतंकियों के पास से तीन अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स, भारी मात्रा में मैगजींस-बुलेट्स, 4 वाकी-टॉकी रेडियो सेट, 3 जीपीएस डिवाइस, 3 मोबाइल फोन, ड्राय फ्रूट्स, 1 नक्शा और 1 मैट्रिक्स शीट भी मिले।
– इसी दौरान, राज्य में घुसपैठ की 4 कोशिशों को भी सिक्युरिटी फोर्सेज ने नाकाम किया था।
– 3 कोशिशें नौगाम सेक्टर में अलग-अलग जगहों पर हुई थीं और 1 रामपुर में। नौगाम में 4 आतंकी मारे गए थे।
