महिदपुर (उज्जैन)। शरीर में खून की कमी का इलाज झाड़फूंक के जरिए कराने के अंधविश्वास के चलते युवती ने सोमवार को दम तोड़ दिया। यहां से रविवार रात उज्जैन रेफर करने के बाद उसे इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया था।
राजस्थान के भीलवाड़ा निवास पिंकी (26) के शरीर में खून की कमी से तबीयत बिगड़ गई थी। करीब एक सप्ताह पहले पिता ओंकारलाल किसी रिश्तेदार के कहने पर यहां किला स्थित मजार पर बाबा से झाड़फूंक के जरिए ठीक करवाने लाए थे।
बाबा के वहां न होने पर माता-पिता बेटी को लेकर यहीं सप्ताह से इंतजार कर रहे थे। इस बीच पिंकी की हालत काफी बिगड़ गई। इसकी जानकारी क्षेत्र के रहवासियों को लगी तो रविवार रात उसे महिदपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।
युवती की हालत नाजुक होने पर उसे रात में ही उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नाजुक स्थित के चलते युवती को एमवाय अस्पताल इंदौर भेज दिया गया। बेटी के पिता ओंकारलाल ने बताया कि सोमवार सुबह 7.30 बजे बेटी की एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक मृतका का परिवार गरीब है और उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए इंदौर तक पहुंचाया।
