काश एक नजर मैं भी शाह साहब को देख पाता – उज्जैन का आम आदमी


उज्जैन जिले की 19 लाख जनता में से सिर्फ 5 से 7 हजार लोग ही देश के गृहमंत्री को सुन और देख पाएंगे
उज्जैन, (मनोज उपाध्याय) मध्य प्रदेश में चुनाव का ऐलान होने के बाद उज्जैन शहर में देश के गृहमंत्री अमित शाह पहली चुनावी सभा कल शहीद पार्क पर करेंगे, इस सभा के चलते शहर के लोगों में देश के गृहमंत्री अमित शाह को देखने और सुनने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है लेकिन पूरे जिले की लगभग 19 लाख जनता जिसमें से उज्जैन शहर की लगभग 7 लाख से अधिक जनसंख्या में से महज 5 से 7 हजार लोग ही देश के गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होकर उन्हें देख और सुन पाएंगे, इसका कारण यह है कि यह सभा उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में शहीद पार्क पर होने जा रही है शहीद पार्क पर अमित शाह जहां से संबोधित करेंगे वहां मंच बन कर तैयार हो चुका है और यहां से सामने घंटाघर है इसके बीच की दूरी लगभग 300 मी से 400 मी ही है आसपास घनी आबादी और मार्केट होने की वजह से पूरा पूरा क्षेत्र बिल्डिंग से घिरा हुआ है शहीद पार्क से घंटाघर के बीच अक्सर कवि सम्मेलन ,संगीत के कार्यक्रम एवं इस प्रकार के अन्य कई कार्यक्रम होते रहते हैं और इसमें अगर कार्यक्रम देखने के लिए जनता पूरी क्षमता से भी आती है तो 5 से 7 हजार से अधिक नहीं हो पाती है, ऐसे में उज्जैन में कल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की पहली सभा होगी जिस देश के गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे लेकिन पूरे उज्जैन जिले की जनसंख्या 19 लाख जिसमें उज्जैन की जनता लगभग 7 लाख से अधिक है जिनमें से इस सभा में 5 से 7 हजार जनता ही इस सभा में श्रोता के रूप में सम्मिलित हो पाएगी बाकी की पूरे जिले की जनसंख्या के मान से लगभग 18 लाख से अधिक जनता देश के गृहमंत्री अमित शाह को देखने और सुनने से वंचित रह सकती है, और सिर्फ उज्जैन शहर की बात करें तो लगभग 7 लाख जनता गृहमंत्री को देखने और सुनने से वंचित रह सकते हैं, लोगों में इसके प्रति बड़ी निराशा देखी जा रही है कि सभा का स्थल घनी आबादी वाला जहां सीमित संख्या में श्रोता इकट्ठा हो पाते हैं इस प्रकार की जगह का चुनाव जिम्मेदारों की तरफ से क्यों किया गया, यह भारतीय जनता पार्टी के उज्जैन से लेकर भोपाल तक के पदाधिकारी ही बता सकते हैं, मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है और उज्जैन में होने वाली इस पहली सभा में भाजपा के सर्वोच्च पदाधिकारी एवं भारत सरकार के गृहमंत्री आ रहे हैं इसलिए जनता में इस सभा के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है,जनता के बीच चर्चा यह है कि देश के गृहमंत्री की सभा का स्थल उनके पद और गरिमा के अनुसार ही किया जाना था, उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार इस सभा के इंतजाम के लिए लगभग 1500 से अधिक पुलिस कर्मी लगाए गए हैं।
बहर हाल उज्जैन दक्षिण में होने वाली यह सभा, इस क्षेत्र से भाजपा ने डॉ मोहन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, और उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा शहर में कल पहली चुनावी सभा होने जा रही है जिसे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
