पार्टी जनविरोधी नेता को टिकट ना दे -भीम आर्मी आजाद समाज 

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

पार्टी जनविरोधी नेता को टिकट ना दे -भीम आर्मी आजाद समाज

उज्जैन, मनोज उपाध्याय! शुक्रवार को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सदस्यों ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि उज्जैन में गत दिवस 8 तारीख को ब्राह्मण समाज की एक बैठक हुई थी जिसका एट्रोसिटी एक्ट एवं आरक्षण विरोधी एजेंडा था ,भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य एवं सूर्यवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलेर सिंह आजाद ने आरोप लगाते हो कहा की ब्राह्मण समाज की एट्रो सिटी एक्ट एवं आरक्षण विरोधी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस की पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने की थी हमें ब्राह्मण समाज से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जनप्रतिनिधि जिसके लिए हर एक वर्ग की जनता एक समान होना चाहिए , दलित समाज पर वर्षों से अत्याचार हो रहा है और आज भी हो रहा है जिस पर रोकथाम लगाने के लिए एट्रोसिटी एक्ट कानून बनाया गया है और दलित शोषित वंचित समाज के उत्थान के लिए आरक्षण की नीति लाई गई है लेकिन कांग्रेस की पार्षद महोदया श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने दलित समाज के हितों के विरोध में हुए कार्यक्रम में अध्यक्षता की, हमारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों से निवेदन है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस प्रकार के जन विरोधी नेताओं को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए अन्यथा दलित वर्ग इसका विरोध करेगा जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, समाज को बांटने और विघटन कारी नीतियों का सपोर्ट करने वाले जनप्रति निधि जनता के हितेशी नहीं हो सकते।
भीम आर्मी के सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी से स्पष्ट शब्दों में आग्रह किया है कि श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी को टिकट नहीं दिया जाए, भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों का सपोर्ट करती है हमारा किसी भी पार्टी से कोई विरोध नहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनहित और सर्वधर्म समभाव की नीति पर चलने वाले किसी भी पार्टी के नेता को हम अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *