“सावधान” आप जहर पी रहे हैं, चाय में जहर शासन प्रशासन को “प्लास्टिक की चाय” रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाना होगा
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love
“सावधान” आप जहर पी रहे हैं, चाय में जहर
शासन प्रशासन को “प्लास्टिक की चाय” रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाना होगा
उज्जैन, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध शासन-प्रशासन के नुमाइंदे लगा रहे हैं और यह एक सराहनीय कदम भी है उज्जैन नगर निगम के अधिकारी निरंतर सिंगल यूज प्लास्टिक की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए धरपकड़ करके लाखों रुपए का सिंगल यूज प्लास्टिक जो कि अवैध रूप से बेचा जा रहा था उसे बरामद कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच हम भूल रहे हैं कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग चाय पीने के कागज के गिलास में भी हो रहा है जोकि पानी पीने के प्लास्टिक के गिलास में चाय पीने से भी कई गुना अधिक हानिकारक है।
“कागज के गिलास में चाय पीने से हो सकती है कैंसर की बीमारी ”
शहर हो या गांव आजकल के इस आधुनिक युग में हम इतने अलसी और मक्कार हो चुके हैं कि चाय पीने के उपयोग में आने वाला कांच का गिलास जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है लेकिन उसे धोने की मशक्कत और आलस के चलते हमने उसे उपयोग में लेना बंद कर दिया है और उसका स्थान ले लिया है कागज के गिलास ने लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक कागज का गिलास जो कि चाय के उपयोग में आता है बहुत सिर्फ कागज का ही बना नहीं होता है उसमें एक पतली जिलेटिन की फिल्म का लेमिनेशन किया जाता है और कागज के गिलास में उपयोग में आने वाला लेमिनेशन जिलेटिन गरम चाय के संपर्क में आने पर गल जाता है और वह कैंसर कारक हो सकता है।
दरअसल डिस्पोजल्स में पॉली-स्टीरीन होता है जो आपकी सेहत को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है जिसका आपको अंदाजा भी नहीं है. दरअसल आईआईटी खड़गपुर मे एक शोध हुआ है जिसमें बताया है कि अगर आप हर दिन पेपर कप में चाय का सेवन करते हैं तो इससे आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है।
“पेपर गिलास में चाय पीने का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इससे आपको कई सारी बीमारियां हो सकती हैं”
दरअसल पेपर ग्लास में वैक्स की परत लगाई जाती है जो आपकी हर चुस्की के साथ आपके पेट में जाती है और आपको धीरे-धीरे बीमार करती है,इससे कैंसर की संभावना बढ़ जाती है,
कई सारे शोध में ये पाया गया है कि अगर आप पेपरकम प्लास्टिक के कप में चाय लेते हैं तो इससे आपकी किडनी भी खराब हो सकती है. इसमें पाए जानें वाले केमिकल आपके पेट में जाते हैं और ये आंतों में जमा हो जाता है जिससे आपके पाचन तंत्र पर खराब असर पड़ता है।
डिस्पोजल में चाय लेते हैं तो इससे आपको थकान,हार्मोन्स में असंतुलन जैसी समस्या देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें मौजूद केमिकल्स आपके दिमाग पर भी बहुत असर ड़ालता है
बहरहाल आज के समय में हर शहर हर गांव में चाय पीने के लिए उपयोग में पेपर गिलास का उपयोग किया जाता है और कांच के गिलास लगभग बंद हो चुके हैं ऐसे में हम अपने समाज अपने शहर, अपने गांव में कैंसर जैसे भयानक औरों को आमंत्रित कर रहे हैं और हमारे अपनों को साथ में चाय पीने के लिए आमंत्रित करके उन्हें पेपर कप में चाय पिलाकर कैंसर रोग गिफ्ट के रूप में दे रहे हैं, ऐसे में जरूरत इस बात की है कि शासन प्रशासन को इस विषय की गंभीरता को समझते हुए ठोस निर्णय लेकर हमारे शहर से गांव से चाय पीने के उपयोग में आने वाले पेपर ग्लास पर पूर्णता है प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब इन पेपर कम प्लास्टिक ग्लास में चाय पीने की बदौलत हर घर में कैंसर रोग और शरीर के कई अन्य रोग के मरीज होंगे, इस विषय की गंभीरता को समाज के हर व्यक्ति को भी समझने की आवश्यकता है और चाय बेचने वाले से लेकर चाय पीने वाले तक सभी को पेपर कम प्लास्टिक गिलास का बाय काट करना आवश्यक है, क्योंकि सिगरेट के पैकेट पर स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि सिगरेट पीने से कैंसर होने की संभावना है लेकिन पेपर ग्लास पर यह नहीं लिखा होता है और आप अनजाने में पेपर ग्लास में चाय पी कर कैंसर रोग को अपने शरीर में आमंत्रित कर लेते हैं इसलिए सावधान और सचेत होने की आवश्यकता है तभी हम अपने को और अपने परिवार को स्वस्थ रख पाएंगे।