INDIAvsNZ: जीत के बाद ग्रीन पार्क में गूंजे ‘वंदे मातरम्’ के नारे, खिलाड़ि‍यों ने होटल में काटा केक .

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

कानपुर.: भारतीय टीम की अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा.

इसके बाद भारतीय टीम मैच जब होटल पहुंची तो वहां खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. भारतीय टीम के सदस्यों ने भी होटल में जमकर मस्ती की. ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंच के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा वैसे ही स्टेडियम में चारों तरफ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजने लगे. दर्शक इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में जीत पर झूमने लगे.

वैसे आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार था इसके बावजूद स्टेडियम में शुरू के दो दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्शक आए थे. असल में सभी को अहसास था कि भारत चाय के विश्राम से पहले ही जीत दर्ज कर लेगा और सभी इस क्षण का गवाह बनना चाहते थे. मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे वहां मौजूद कर्मचारियों ने खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश की और उनका स्वागत फूल मालाओं से किया.

बाद में होटल की लॉबी में ही खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया. होटल ने टीम के स्वागत के लिये जबरदस्त तैयारियां की थी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कल 27 सितंबर को दोपहर यहां से लखनऊ जाएंगी फिर वहां के अमौसी हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होगी.


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *