सिंहस्थ मास्टर प्लान में क्षिप्रा एवं सिंहस्थ भूमि का संरक्षण आवश्यक
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love
सिंहस्थ मास्टर प्लान में क्षिप्रा एवं सिंहस्थ भूमि का संरक्षण आवश्यक
सिंहस्थ मेला सनातन धर्म एवं संस्कृति का अति प्रचीन तथा भविष्य में निरन्तर चलने वाला धार्मिक आयोजन है । अतः प्रदेश सरकार को सिंहस्थ मास्टर प्लान लागू करने से पहले दूरगामी दृष्टिकोण के साथ सिंहस्थ क्षेत्र एवं माँ क्षिप्रा के संरक्षण का ध्यान रखना चाहिए । अमृत कलश से अमृत की बून्दे क्षिप्रा में गिरी थीं । माँ क्षिप्रा सिंहस्थ की आत्मा है , इसलिए क्षिप्रा एवं क्षिप्रा के किनारे की सिंहस्थ भूमि का संरक्षण करना सरकार का परम धर्म है । यदि हम क्षिप्रा के किनारे कालोनियों को बसाएँगे तो हम कभी भी माँ क्षिप्रा व सिंहस्थ परम्परा के साथ न्याय नहीं कर सकते ।
– क्रांतिकारी सन्त डॉ अवधेशपुरी जी महाराज
पीठाधीश्वर – स्वस्तिक पीठ , उज्जैन ।