महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के सशस्त्र सुरक्षा बल के जिम्में की जाए-महंत हरिगिरी जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, सफाई करने वाली कंपनी को सौंप रखी है मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के सशस्त्र सुरक्षा बल के जिम्में की जाए-महंत हरिगिरी जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

सफाई करने वाली कंपनी को सौंप रखी है मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी 

सफाई करने वाली कंपनी को सौंप रखी है मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी

उज्जैन, महाराष्ट्र के नासिक स्थित त्रंबकेश्ववर ज्योतिर्लिंग में 13 मई को कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की सुरक्षा को धता बताकर मंदिर में जबरन प्रवेश कर चादर चढ़ाने की कोशिश की ।
इस घटना के बाद विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है ,जहां मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के सशस्त्र हाथों में न देकर प्राइवेट एजेंसी को सौंपी गई है।

महंत हरी गिरी जी महाराज ,महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बताया कि आगामी गंगा दशहरा महोत्सव के आयोजन में उज्जैन में सभी साधु संतों का समागम होना है, आयोजन में सभी अखाड़ों के साधु-संतों के बीच महाकाल मंदिर की सुरक्षा को सीआईएसएफ की सशस्त्र बल की सुरक्षा के जिम्में में किए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा और भारत के प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के संदर्भ में पत्र भी लिखा जाएगा।

महामंडलेश्वर श्री शैलेशानंद गिरि जी महाराज ने बताया कि त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना के चलते हमें महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के संदर्भ में सचेत और सावधान होने की आवश्यकता है और न सिर्फ मध्यप्रदेश शासन बल्कि केंद्र सरकार को भी इस विषय में संज्ञान लेकर मंदिर की सुरक्षा सशस्त्र बल CISF को सौंपी जाने की आवश्यकता है आने वाले समय में समस्त साधु संत एवं अखाड़ा परिषद सहित शासन प्रशासन से इस विषय में बात करेंगे।

स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस डॉ अवधेश पुरी महाराज ने बताया कि त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा जो कृत्य किया गया है उसकी में पड़े शब्दों में निंदा करता हूं और महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सशस्त्र बल के जिम्में की जाने की आवश्यकता है ।

महेश तिवारी विभाग मंत्री उज्जैन विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि महाराष्ट्र के त्रंबकेश्वर मंदिर में हुई घटना निंदनीय है, और महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा बल को सौंपने के विषय में विश्व हिंदू परिषद शासन प्रशासन से बात करेंगे।

अंकित चौबे जिला संयोजक उज्जैन बजरंग दल , ने बताया कि त्रंबकेश्वर में हुई घटना से हमें सचेत होने की आवश्यकता है और महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के विषय में महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सशस्त्र बल को सौंपने की बात की जाएगी और शासन प्रशासन द्वारा इस विषय में संज्ञान नहीं लिए जाने पर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

संदीप सोनी प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर ने बताया कि त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर की घटना संज्ञान में आई है लेकिन महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के बारे में पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं मंदिर की सुरक्षा में एस एफ, पुलिस जवान , प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के एस एस, एवं मंदिर के सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जा रही है और सीआईएसएफ के सशस्त्र बल के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के संबंध में शासन को पत्र भेजा गया है जो कि विचाराधीन है।

आपको बता दें कि 2021 में उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के महाकालेश्वर मंदिर में पकड़े जाने एवम पूरे इलाके में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए शासन ,प्रशासन ने CISF की टीम के द्वारा महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए सर्वे करवाया था, और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक पूछता प्लान तैयार किया गया था इस सर्वे के लिए महाकालेश्वर मंदिर की तरफ से सीआईएसएफ सर्वे टीम को करीब 8 लाख से अधिक का पेमेंट भी किया गया था, मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ या एसआईएसएफ को सौंपी जानी थी,इस बात को 2 साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके महाकालेश्वर मंदिर समिति एवं शासन द्वारा महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक अनुभवहीन प्राइवेट कंपनी के हाथों में सौंप रखी है इससे स्पष्ट है कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है ।
सुरक्षा की दृष्टि से महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा घोर अनियमितताएं की जा रही है हालात यह है कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए करीब 1 वर्ष पहले प्राइवेट कंपनी एसआईएस कंपनी को सुरक्षा की जिम्मेदारी टेंडर के माध्यम से दी गई थी लेकिन सुरक्षा में कोताही और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अनियमितताओं का हवाला देकर कंपनी को मंदिर समिति द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया इसके बाद आनन-फानन में मंदिर समिति द्वारा महाकालेश्वर मंदिर की सफाई व्यवस्था देखने वाली कंपनी के एस एस को ही बिना टेंडर के सुरक्षा की भी जिम्मेदारी दे दी ,हालात यह हैं कि पिछले 1 साल से बिना टेंडर निकाले सफाई करने वाली कंपनी के कर्मचारी ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा भी देख रहे हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति ,मंदिर की सुरक्षा के लिए कितनी गंभीर है जिसने एक ऐसी कंपनी को महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी जो मंदिर की सफाई व्यवस्था देखती है ,जिसके कर्मचारियों के पास कोई सुरक्षा का अनुभव नहीं है कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा ट्रेनिंग नहीं दी गई है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी के अनुभवहीन एवं निहत्थे कर्मचारियों को क्यों और किसने दी यह एक जांच का विषय है और ऐसे में सवाल यह भी है कि सीआईएसएफ का सर्वे क्यों कराया गया था? क्या शासन-प्रशासन और मंदिर समिति महाकाल मंदिर में किसी विकास दुबे की तरह कुख्यात बदमाश के महाकालेश्वर मंदिर में शरण लेने, या अक्षरधाम मंदिर में हुए आतंकी हमले के जैसे हादसे होने का इंतजार कर रहा है।
आखिर क्या कारण है कि मंदिर समिति द्वारा पिछले 1 साल से बिना किसी टेंडर के एक सफाई करने वाली कंपनी को मंदिर की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी है।
महाकालेश्वर मंदिर के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर में ही सफाई करने वाली कंपनी KSS को दी गई है इससे पहले वाली कंपनी ठीक से काम नहीं करने की शिकायत पर डिफाल्टर घोषित की गई थी इसके बाद पिछले 1 साल से KSS (कृष्णा सिक्योरिटी एजेंसी ) द्वारा ही महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा देखी जा रही है इसके साथ ही के एस एस कंपनी के सुरक्षाकर्मी महाकाल लोक की सुरक्षा भी देखते हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि लाखों रुपए प्रतिमाह महाकालेश्वर मंदिर समिति अनुभवहीन सुरक्षाकर्मियों पर क्यों खर्च कर रही है।
कमांडेंट दयाशंकर सीआईएसएफ डीआईजी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा का सर्वे सीआईएसएफ के अधिकारियों की टीम के द्वारा किया गया था एवं सर्वे टीम ने महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्लान तैयार करके शासन को सौंप दिया था, लेकिन शासन ने मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को क्यों नहीं सौंपी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ,इसके लिए शासन का अपना निर्णय होता है।
आपको बता दें हैं कि सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है और इसके सुरक्षाकर्मी हथियारों से लैस होते हैं जो किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम होते हैं।
सुरक्षा विशेषज्ञों की मानें तो हाल ही में महाकालेश्वर मंदिर का विस्तार हुआ है और महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है एवम महाकालेश्वर मंदिर के आसपास निर्माण कार्य भी चल रहे हैं ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है और मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ जैसी सुरक्षित एवं विश्वसनीय एजेंसी के हाथों में सौंपने की आवश्यकता है।
बहरहाल शासन प्रशासन को इस अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है और महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा को अनुभवी एवं हथियारों से लैस सुरक्षा एजेंसी को सौंपने की आवश्यकता है अन्यथा ईश्वर ना करें किसी अनहोनी के होने के बाद शासन-प्रशासन के पास लाठियां पीटने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *