होम | क्रिकेट | दो सत्र में मैच हमारे हाथ से फिसल गया, भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया : विलियम्‍सन

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

कानपुर.: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्‍सन ने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में अपनी टीम को मिली हार के बावजूद मैच को सकारात्मक रूप से लेने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘इस मैच से अगले मैच के लिये काफी सकारात्मक चीजें और सबक रहे. सच में दो सत्र ऐसे थे जिसमें हमारे हाथों से मैच फिसल गया था और भारत ने इसका पूरा फायदा उठाया.’

न्यूजीलैंड की टीम भारत को पहली पारी में समेटने के बाद एक विकेट पर 158 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. उन्होंने कहा, ‘अगर हम 300 रन बना लेते तो यह अच्छा होता लेकिन हम लय को कायम नहीं रख सके और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की इसलिये इसमें काफी चीजों का संयोजन था. लेकिन दिन के अंत में भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम रही. ’

कीवी टीम के कप्‍तान ने कहा, ‘वे काफी शानदार रहे, विशेषकर आज क्योंकि तेजी से उछाल ले रही थी. गेंद के साथ खेलना आसान नहीं था और वह भी दुनिया के दो बेहतरीन स्पिनरों के खिलाफ। इसलिये मिचेल सैंटनर (71) ने बल्ले और गेंद से जो योगदान दिया, वह शानदार था और ल्यूक रोंची भी टीम में आने के बाद अच्छा कर रहे हैं.’ भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये कोलकाता जाएंगी. विलियम्‍सन ने कहा, ‘अब यह उबरने का समय है. ये मुश्किल हालात थे और इससे बेहतर तरीके से उबरना और अगले टेस्ट के लिये चुनौतीपूर्ण मुकाबला खेलना अहम है.’


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *