महामंडलेश्वर मीरा दास जी ने पंचकोशी यात्रियों के लिए कार सेवा की

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

उज्जैन, नेशनल लाइव! श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर मीरा दास जी ने अपने सभी अनुयायियों के साथ हजारों पंचकोशी यात्रियों के लिए फलाहार ,शरबत और सत्तू बांटकर पुण्य लाभ लिया।

पंचकोशी मार्ग तपोभूमि के पास श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर मीरा दास जी का आश्रम स्थित है और इस आश्रम के सामने से ही पंचकोशी यात्रा निकलती है ऐसे में महामंडलेश्वर मीरा दास जी जिनको पूर्व में मीरा दीदी के नाम से जाना जाता था उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ हजारों पंचकोशी यात्रियों के लिए सेवा और समर्पण का भाव रखते हुए यात्रियों को अपने आश्रम में स्नान ध्यान और आराम करने के लिए समुचित व्यवस्था की और इसके साथ ही हजारों पंचकोशी यात्रियों के लिए सत्तू, फलाहार और शरबत और शीतल जल की व्यवस्था भी की

पंचकोशी यात्रियों ने बताया कि महामंडलेश्वर मीरा दास जी के आश्रम में ठहरने और फलाहार आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी और बड़े प्यार से और सम्मान से उन्होंने हमारी यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया।

बहर हाल मीरा दीदी महामंडलेश्वर बनने के पूर्व से ही कई वर्षों से संत के रूप में अपना जीवन यापन करती आई है और सेवाभाव और अपनेपन के चलते उनके हजारों अनुयाई हैं और खाटू श्याम अखाड़ा ने इसी वर्ष उनको महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया और इसके बाद मीरा दीदी श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर मीरा दास जी नाम हुआ और महामंडलेश्वर मीरा दास जी ,श्री राम कथा ,भागवत कथा का संबोधन और आयोजन भी करती हैं।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *