श्री कृष्ण सुदामा की पावन मित्र स्थली नारायणा धाम पर फाग महोत्सव एवं ध्वज उत्सव*, *मित्रता का प्रतीक श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा , तहसील महिदपुर, जिला उज्जैन पर 7 मार्च2023 मंगलवार को भव्य फाग महोत्सव एवं ध्वज उत्सव का आयोजन किया जा रहा

0 minutes, 1 second Read
Spread the love

*श्री कृष्ण सुदामा की पावन मित्र स्थली नारायणा धाम पर फाग महोत्सव एवं ध्वज उत्सव*, *मित्रता का प्रतीक श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा , तहसील महिदपुर, जिला उज्जैन पर 7 मार्च2023 मंगलवार को भव्य फाग महोत्सव एवं ध्वज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रतीक स्थल नारायणा धाम में 151 क्विंटल फूलों से होली खेली जाएगी और जिसमें नारायणा धाम में सम्पूर्ण जिले के हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे, जिस प्रकार मथुरा वृंदावन एवं गोकुल में रंग गुलाल की होली विश्व प्रसिद्ध है, इसी प्रकार नारायणा धाम में फूलों की होली प्रसिद्ध है, सभी श्रद्धालु 7 मार्च को खेली जाने वाली फूलों की होली खेलने एवं श्री कृष्ण सुदामा, मौली, दामोदर कुंड, कृष्णेश्वर महादेव,एवम स्वर्णगीरी पर्वत के दर्शन का लाभ लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं । निवेदक- श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति, नारायणा धाम, तहसील महिदपुर जिला उज्जैन* *महंत श्री दिग्विजयजी महाराज निर्वाणी अखाड़ा, उज्जैन द्वारा पेशवाई में निशान एवं अखाड़ा निकाला जावेगा।** 2.* *होली एवं ध्वज उत्सव चल समारोह मंदिर से सुबह 9 बजे से बैण्ड-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ होगा*।*
3. *मालवी फाग गीतों पर थिरकते झूमते-गाते बाबूलालजी देवड़ा की कलाकार मंडली सम्मिलित होगी*।
4. *क्षेत्रों से भजन मण्डलिया भी सम्मिलित होगी*।
5. *चल समारोह में हाथी, घोड़े, ऊंट इत्यादि सम्मिलित होगे*।।
6. *सम्पूर्ण गांव में फूलों से भव्य स्वागत होगा*।
7. *सम्पूर्ण उत्सव कार्यक्रम को इन्दौर के श्री हरीशजी जोशी द्वारा ड्रोन कैमरे से शूटिंग किया जायेगा। 8. दोपहर 12 बजे अभीजीत मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण होगा*।
*इसके बाद महाआरती, महाप्रसादी एवं भण्डारा होगा*।
*तो आइये इस सौभाग्यमय महोत्सव में श्रद्धा के कुछ पुष्प लेकर* –
*सम्मिलित होईये कृष्ण-सुदामा की मित्रता के इस रंगोत्सव में*।
*जहाँ कृष्ण-सुदामा ने एक रात बिताई… वहाँ कुछ पल तो बिताइये आप* ….*श्री कृष्ण सुदामा नारायणा धाम समिति सदस्य ,डॉ दुर्गाशंकर पांचाल ने उपरोक्त जानकारी दी*।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *