अनिश्चितता और विसंगतियों से परिपूर्ण विक्रम उत्सव, जून 2023 तक भी जा सकते हैं विक्रम उत्सव के कार्यक्रम- विश्वस्त सूत्रों से खबर, आशुतोष राणा का कार्यक्रम भी विक्रम उत्सव में हो सकता है, सूत्र

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


अनिश्चितता और विसंगतियों से परिपूर्ण विक्रम उत्सव,
जून 2023 तक भी जा सकते हैं विक्रम उत्सव के कार्यक्रम- विश्वस्त सूत्रों से खबर,
आशुतोष राणा का कार्यक्रम भी विक्रम उत्सव में हो सकता है, सूत्र
उज्जैन, 33 दिवसीय विक्रम उत्सव उज्जैन में चल रहा है, कई विसंगतियां देखने में आ रही है आपको बता दें कि कवि कुमार विश्वास का तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन 21,22 और 23 फरवरी को हुआ लेकिन उसके साथ ही विक्रम उत्सव में कालिदास अकैडमी से कुछ दूरी पर ही विक्रम कीर्ति मंदिर में उसी समय 2 दिनों का नाट्य रंग कार्यक्रम भी हुआ, 21 फरवरी को शाम 7 बजे मालव कीर्ति गाथा,जिसमे मालवा की कीर्ति की गाथा नाटक के रूप में प्रस्तुत करके दिखाया जाना था और 22 फरवरी को वीरांगना भीमाबाई के बारे में नाट्य रंग प्रस्तुति का कार्यक्रम था,उसी समय 21 फरवरी और 22 फरवरी को कालिदास अकैडमी में इसी विक्रम उत्सव के दौरान कवि कुमार विश्वास की राम कथा भी चल रही थी ऐसे में सवाल यह उठता है कि जहां करोड़ों रुपए का खर्च प्रतिदिन किया जा रहा है और कलाकारों द्वारा इतनी मेहनत प्रस्तुतियों के लिए की जा रही है लेकिन एक ही दिन में एक ही समय पर दो आयोजन होने पर इन प्रस्तुतियों को दर्शकों को देखना संभव नहीं है, ऐसे में विक्रम उत्सव के अंतर्गत विक्रम कीर्ति मंदिर में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम नाट्य रंग, जंगल में मोर नाचा किसने देखा जैसा प्रतीत होता है और इस कार्यक्रम के लिए लाखों रुपए खर्च करने के बाद वह कहावत की खाया पिया कुछ नहीं और गिलास फोड़े बारह आना को सार्थक करता है, इससे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले की मानसिकता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।

विक्रम उत्सव के कार्यक्रम पुस्तिका में 25 तारीख को रंग प्रदर्शनी का आयोजन विक्रमादित्य बिरला भवन में किया जाना प्रस्तावित था लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के एन वक्त पर कार्यक्रम स्थल का बदलाव किया गया और रंग प्रदर्शनी का आयोजन 25 तारीख को कालिदास अकादमी में किया गया इस तरह से लाखों रुपए खर्च करने के बाद कार्यक्रम में एन वक्त पर मनचाहा बदलाव करके आनन-फानन में किए जा रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्यक्रम को महज औपचारिकता के लिए किए जा रहे हैं क्योंकि एन वक्त पर बदलाव किए जाने पर आम जनता को इसके बारे में जानकारी नहीं लग पा रही है।

विश्वस्त सूत्रों से जानकारी है कि विक्रम उत्सव में 12 मार्च को राष्ट्रीय युवा विज्ञान सम्मेलन ,मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से कालिदास अकादमी में होना प्रस्तावित है लेकिन 12 मार्च को रंग पंचमी का त्यौहार आ रहा है जिसके चलते इस कार्यक्रम को या तो आगे बढ़ाया जाएगा या निरस्त भी किया जा सकता है इस प्रकार से विक्रम उत्सव में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी विसंगतियां देखने को मिल रही है और इससे पुनः विक्रम उत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले की मनो स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है, क्योंकि कार्यक्रम पूर्व से प्रस्तावित है और जिसके लिए कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए तैयारियां पूर्व से की जा रही है और एन वक्त पर इन विसंगतियों के चलते कार्यक्रम निरस्त होने से ना सिर्फ कलाकारों में बल्कि दर्शकों में भी मायूसी होती है और लाखों रुपए का खर्च भी व्यर्थ हो जाता है।


विश्वस्त सूत्रों से जानकारी यह भी है कि विक्रम उत्सव में फिल्म और रंगमंच के कलाकार आशुतोष राणा का भी कार्यक्रम जोड़ने की योजना बन रही है जिसका पटाक्षेप कब और कैसे किया जाएगा यह विक्रम उत्सव आयोजकों पर निर्भर है।
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी यह भी है कि विक्रम उत्सव में प्रस्तावित 22 मार्च को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, वाराह्मीहिर वेधशाला में लोकार्पित किया जाना प्रस्तावित है जिसका निर्माण नगर निगम उज्जैन कर रहा है कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार इस घड़ी में के निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होना बताया गया है लेकिन जानकारी यह है कि विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण तय समय पर नहीं किया जा सकेगा और इसके जून 2023 तक पिछड़ने की संभावना है।
बहर हाल 33 दिवसीय विक्रम उत्सव में अभी अनेक विसंगतियां और अनेक उलटफेर किए हैं और आगे भी किए जाने की संभावना है, लेकिन इन सभी विसंगतियों और उलटफेर में जनता का करोड़ों रुपया बिना वजह पानी की तरह बहाया जा रहा है, और इसका जिम्मेदार कौन है यह आप भली-भांति जानते हैं।
आगे हम आपको बताएंगे कि विक्रम उत्सव में प्रतिदिन कितने करोड़ का खर्चा किया जा रहा है ताकि इससे आपको अंदाजा लगेगा कि 33 दिनों के कार्यक्रम में कुल कितने करोड़ का खर्चा किया जाएगा।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *