
कुपढ़ और अनपढ़ के झगड़े में राम कथा का लाइव वीडियो बंद और 1 दिन पहले का वीडियो भी डिलीट किया गया ,क्यों?
कुपढ़ और अनपढ़ के चक्कर में कथा के दूसरे दिन सरकार के विधायक ,मंत्री ,सांसद और बीजेपी के नेता सभी नदारद,क्यों?
उज्जैन , विक्रम उत्सव में जोर-शोर से शुरू हुई तीन दिवसीय रामकथा के प्रथम दिन मंगलवार को बकायदा जनसंपर्क विभाग द्वारा कथा का लाइव वीडियो जारी किया गया था लेकिन कुमार विश्वास के वामपंथी को कुपढ़ और r.s.s. को अनपढ़ कहने के चक्कर में मंगलवार का लाइव वीडियो यूट्यूब से हटा लिया गया और तमाम कशमकश के बाद बुधवार को रामकथा तो शुरू हुई लेकिन लाइव वीडियो जारी नहीं किया गया आखिर क्यों? आखिर इसके पीछे का क्या कारण रहा , यह एक शोध का विषय है।
दूसरा, तीन दिवसीय रामकथा के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में विधायक , मंत्री , सांसद सहित भाजपा के कई नेता प्रथम दिवस में मौजूद थे लेकिन कूपढ़ और अनपढ़ के चक्कर में दूसरे दिन सरकार के विधायक, मंत्री, सांसद और बीजेपी के नेता सब कथा से नदारद रहे, इसके पीछे का क्या कारण है यह भी एक शोध का विषय है ।
बहर हाल कुमार विश्वास के माफीनामा के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार के विधायक सांसद मंत्री और भाजपा के नेता कार्यक्रम से किनारा क्यों कर रहे हैं यह भी एक शोध का विषय है, और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक मौन रहकर अंदर ही अंदर क्या शोध कर रहे हैं यह भी एक……
