श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा हासामपुरा उज्जैन में चेरिटेबल शिव ज्ञान मोती लाल आई हॉस्पिटल का निर्माण

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love


श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा हासामपुरा उज्जैन में चेरिटेबल शिव ज्ञान मोती लाल आई हॉस्पिटल का निर्माण
उज्जैन,गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल उपस्थिति में ३० जनवरी को शिव ज्ञान मोती लाल (एसजीएमएल) आई हॉस्पिटल का शुभारंभ श्रीस्वामीनारायण संप्रदाय वड़तालधाम के पीठाधिपति परम पूज्य 1008 आचार्य श्री राकेशप्रसादजी महाराज द्वारा होगा
अत्याधुनिक मशीनों से लेस अस्पताल में न्यूनतम खर्च पर हो सकेगा आंखों का ऑपरेशन उज्जैन.
जनसेवा के उद्देश्य से श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा हासामपुरा में चेरिटेबल शिव ज्ञान मोती लाल आई हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है। यहां बेहद कम खर्च पर मरीज आंखों की जांच, उपचार व ऑपरेशन करवा सकेंगे। अस्पताल का शुभारंभ श्रीस्वामीनारायण संप्रदाय वड़तालधाम के पीठाधिपति परम पूज्य 1008 आचार्य श्री राकेशप्रसादजी महाराज द्वारा सोमवार ३० जनवरी सुबह ९ बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी वर्चुअल रूप से उपस्थित होंगे।
उज्जैन शनि मंदिर त्रिवेणी के पास स्थिति श्री स्वामी नारायण आश्रम के संत स्वामी आनंद जीवनदास जी महाराज ने बताया कि अस्पताल का संचालन श्रीस्वामीनारायण संप्रदाय वड़ताल गुजरात द्वारा किया जाएगा।
शहर से करीब 10 किमी दूर चिंतामण-जवासिया मार्ग पर श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2017-18 में अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया था। करीब साढ़े तीन बीघा जमीन में फेले अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। 50 बेड के इस अस्पताल में दो मोड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब, कैंटिन, मेडिकल, पार्किंग, डॉक्टर व सहयोगी स्टॉफ रूम आदि की सुविधाएं हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर व उनके सहयोगी यहां सेवाएं देंगे।
भव्य मंदिर की योजना थी, अस्पताल बनाया
स्वामी आनंद जीवनदास महाराज ने बताया कि सिंहस्थ 2016 में स्वामीनारायण संप्रदाय वडताल के संतों ने त्रिवेणी व भूखीमाता क्षेत्र में शिविर लगाया था। इस दौरान ही तय किया था कि मेले के बाद उज्जैन में भव्य मंदिर बनवाएंगे। इस बीच भक्तों से पता चला कि यहां अस्पताल की ज्यादा जरूरत हैं। इस पर संतों ने भक्तों व अपनी टीम के जरिए सर्वे करवाया तो पता चला कि आंखों के इलाज के लिए अस्पताल की जरूरत ज्यादा हैं। मालवा व राजस्थान के नजदीकी क्षेत्र में करीब ९० लाख नेत्र रोगी हैं। ऐसे में संप्रदाय ने इस अस्पताल को बनवाने का निर्णय लिया। अस्पताल के लिए जमीन भक्त कमलेश भट्ट व अल्पना उपाध्याय ने दान की । इसके बाद इस दिशा में काम किया जाने लगा और भगवान श्री स्वामीनारायण एवं श्री लक्ष्मीनारायण देव तथा देवाधिदेव श्री महाकालेश्वर की कृपा से और आचार्य श्री राकेश प्रसाद जी महाराज की आज्ञा एवं गुरुवर्य श्री घनश्यामप्रसाद जी की प्रेरणा से सर्वजनहितार्थ आधुनिक तकीनकी युक्त चेरिटेबल शिव ज्ञान मोती लाल आई हॉस्पिटल, हासमपुरा का निर्माण स्वामी हरिनंदन जी की देखरेख में पूरा हो पाया है।
अस्पताल भवन के कंसलटेंट सुधीर सक्सेना ने बताया कि इस बिल्डिंग को सभी सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिससे मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि
शा.स्वा. नौत्तमप्रकाशदास जी महाराज (सत्संग महासभा प्रमुख, अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति गुजरात), को.स्वा. देवप्रकाशदाजी (चेयरमेन वडताल), को.शा.स्वा.डॉ. संत वल्लभदासजी (कोठारीश्री,व?ताल), पार्षद श्री घनश्याम भगत (ट्रस्टी सभ्यश्री) रहेंगे। विशिष्ट अतिथि तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महेश परमार, रामलाल मालवीय व महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर आशीष सिंह रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में शहर व आसपास के संत, जनप्रतिनिधि और संप्रदाय से जुड़े पदाधिकारी व भक्त भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *