केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के सौजन्य से प्राइवेट कंपनी, अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड ने लगाई प्रदर्शनी

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के सौजन्य से प्राइवेट कंपनी, अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड ने लगाई प्रदर्शनी
भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रालय ने मिलकर एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन क्यों किया?


उज्जैन,18 जनवरी बुधवार को अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शाइनिंग मध्य प्रदेश 2023 का तीन दिवसीय विज्ञान एग्जीबिशन का शुभारंभ हुआ, कालिदास अकादमी में अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के अभिनव तिवारी एवं मनी तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर, मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति, सहित कई मंत्रालय ने सपोर्ट किया है, इससे स्पष्ट है कि भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार दोनों की मदद से यह प्रदर्शनी लगाई गई है लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्रालय मिलकर एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से प्रदर्शनी क्यों लगा रही है जबकि मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के मंत्रालय स्वयं इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी लगाने में सक्षम है, प्राइवेट कंपनी के ऑनर मनी तिवारी और उनके पति अभिनव तिवारी से जब मीडिया ने सवाल किया कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय द्वारा यह प्रदर्शनी लगाने के लिए कितनी फंडिंग की गई है और इसमें उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया संरक्षक किस प्रकार से हैं लेकिन इसका उत्तर कंपनी के ऑनर नहीं बता पाए।
सूत्रों से जानकारी यह भी है कि प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी के बारे में केंद्र सरकार मध्य प्रदेश सरकार को जानकारी नहीं है, प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से जब यह सवाल किया गया कि यह प्रदर्शनी भारत सरकार या मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लगाई गई है लेकिन मंत्री जी ने इसका गोलमोल जवाब देते हुए कहा की प्रदर्शनी सरकार लगाए या प्राइवेट एजेंसी क्या फर्क पड़ता है, इस मामले में सांसद अनिल फिरोजिया एवं प्रदर्शनी के संरक्षक , कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए।
कार्यक्रम में आए कुछ ग्रामीण लोगों ने बताया कि हम महाकाल लोक देखने के लिए आए थे।
एग्जीबिशन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, उज्जैन शहर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला के द्वारा किया गया।
अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में इस अविष्कार एजुकेशन मेले का आयोजन किया गया है।
एग्जीबिशन में मुख्य रूप से अनुसंधान एवं विकास , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अवसंरचना विकास, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, पर्यावरण एवं वन, हथकरघा एवं हस्तशिल्प पर फोकस है और इन्हीं से जुड़े व्यवसायियों ने इसमें हिस्सा लिया है, अपराह् मुद्रा एवम स्मारक सिक्कों का विशेष प्रदर्शन, स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारत की उपलब्धि, आत्मनिर्भर भारत पर विशेष प्रदर्शनी, पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का प्रदर्शन, इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण है।
डॉ मोहन यादव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हम मना रहे हैं , अंग्रेजों ने व्यापार के माध्यम से ही हमें गुलाम बनाया था और माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में स्वदेशी वस्तुओं के माध्यम से हम भारत की नए विकास यात्रा की ओर बढ़ा रहे हैं, इस एग्जीबिशन के माध्यम से हम छोटे-छोटे कामगारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। स्कूली ,कॉलेज के छात्रों को ज्ञान विज्ञान की बातें बताई जा रही है, बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति मेले में थी, मेले का आयोजन दिनांक 18 जनवरी से 20 जनवरी तक 3 दिन तक कालिदास अकादमी कोठी रोड उज्जैन में रहेगा।
बहर हाल दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी अविष्कार एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई है लेकिन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों का एवं मध्य प्रदेश सरकार का एक प्राइवेट कंपनी को प्रदर्शनी लगाने के लिए सहयोग कितना और क्यों किया गया है कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार स्वयं इस तरह के आयोजन करने में सक्षम है।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *