
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की बैठक – १८ दिसंबर को आयोजित होगी
उज्जैन, अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा स्थानीय सभा उज्जैन के अध्यक्ष श्री महेश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया की अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा की बैठक विजयवर्गीय धर्मशाला, नानाखेड़ा उज्जैन ,पर दिनांक 18 दिसंबर 2022 रविवार समय-9 बजे से होगी।
इस बैठक का एजेंडा निम्नानुसार है,
1. शपथ विधि अगस्त 2019, के तुरंत बाद महासभा कार्यकारिणी का देश भ्रमण शुरू हुआ, इसमें दिल्ली, फरीदाबाद, नॉएडा, गुडगाँव, कोलकत्ता, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, जोधपुर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, चित्तौरगढ़, रावतभाटा, मंदसौर, उदयपुर, टोंक, एवं एक परिवार वाले गावों के साथ साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं अन्य राज्यों में मीटिंग ली गयी. 2. 21 बालक बालिकाओं के लिए Motion IT के मिले जुले प्रयासों से कोचिंग की
सालाना फी -2 साल 20-21/21-22 फ्री कर दी गयी है. 3. ऑनलाइन हेल्थ सेमिनार वर्ल्ड फेमस आयुर्वेदाचार्य डॉ. त्रिवेदी अहमदाबाद
द्वारा। 4. ऑनलाइन एजुकेशन काउंसलिंग श्री नितिन सर प्रमुख Motion IT के
द्वारा
5. ऑनलाइन एजुकेशन काउंसलिंग अहमदाबाद के फेमस कॉउंसलर द्वारा।
6. ऑनलाइन 15 दिवसीय स्वास्थ्य कार्यशाला राष्ट्रीय महिला संयोजिका श्रीमती शकुंतला द्वारा – साल 20-21 में किया गया, जिसमे देश विदेश से समाज बंधुओं ने जुड़कर इससे सफल बनाया।
7. ऑनलाइन शिशु से छात्र काल तक जीवन को कैसे चलाया जाय पर चर्चा की गयी • बैंगलोर के कॉउंसलर श्री अभिषेक पसारी द्वारा।8. कोरोना काल के दौरान 100 से अधिक समाज के लोगों को मुफ्त अनाज एवं घरेलू चीजों की व्यवस्था कराई गयी जिसमे जयपुर, अहमदाबाद, रांची, कोटा, बरोदा इंदौर, सूरत शामिल है।
9. कोरोना कॉल के समय में ऑनलाइन मुफ्त डॉक्टर, वकील एवं टैक्स कंसल्टेशन की सुविधा सामाजिक लोगो के लिए उपलब्ध करायी गयी. 10. कोरोना कॉल के समय में 173 सामाजिक बंधुओं को आर्थिक सहायता प्रदान की
गयी।
11. समाज की बेटी को मेडिकल सहायता हेतु 10 लाख रुपये का प्रयोजन केवल पूना विजयवर्गीय समाज, जो की उमेश विजयवर्गीय राष्ट्रीय युवा संयोजक की अगवानी में हुआ. इसके अलावा कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा भी आर्थिक मदद की गयी. श्री उमेश जी ने चेन्नई जाकर समाज की बेटी से पेर्सनली भी खुशल क्षेम पुछा एवं आगे सहायता हेतु प्रतिबद्धता के लिए वचनबद्ध होने का आश्वासन दिया।
12. विश्व पर्यावरण दिवस पर महासभाध्यक्ष के आह्वान पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय समाज द्वारा पुरे भारत वर्ष में पौधरोपण एवं शुद्धि हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्र 2019-2020
13. गुरु पूर्णिमा पर महाराज श्री रामदयाल जी महाराज की अखंड आरती का लाइव आरती विश्व भर से समाज बंधुयों द्वारा जूम प्लेटफार्म के द्वारा की गयी, जिसे महाराज ने आकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 400 से ज्यादा जोड़ो द्वारा। HET 2020-2021
14. विजयवर्गीय समाज की धर्मशालाओं में स्टील व पीतल के बर्तनो को बढ़ावा देने के लिए, महासभा की और से योगदान देने पर चर्चा
15. शुभ लक्ष्मी योजना का शुभारंभ ।
16. “समाज बचाओ एवं समाज बढ़ाओ” पर कठोर कदम उठाने पर फैसला।
जिसमें देश के 13 राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। देश में कोरोना काल के समय किए कार्य, सामाजिक गतिविधियां, धार्मिक कार्य, समाज बचाओ समाज बढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, योग, शिक्षा, समाज की धरोहर को युवा संगठन एवं महिला मंडल के विस्तार की समीक्षा की जावेगी। साथ ही समाज बचाओ समाज बढ़ाओ के अंतर्गत शुभ लक्ष्मी योजना के माध्यम से विजयवर्गीय समाज में जन्मी पुत्री के लिए ₹10000/- की एफडी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही देश की अस्मिता को बनाए रखने के लिए समाज जनों को स्थानीय स्तर पर जागरूक करना, राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा तय की जावेगी।
पत्रकार वार्ता में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सावित्री सत्यनारायण जी विजयवर्गीय ,महेश विजयवर्गीय विजयवर्गीय समाज, अध्यक्ष उज्जैन ,उमेश विजयवर्गीय,सहित अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
