
विराट संत सम्मेलन में उठी रामघाट से मस्जिद हटाने की माँग
डॉ अवधेशपुरी महाराज ने सीएम को सौंप वरिष्ठ सन्तों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन
उज्जैन,राम घाट पर मौलाना मौज की दरगाह पर बनी अवैध मस्जिद को हटाने व हिन्दू मेलों में विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की मां देश के प्रख्यात एवं वरिष्ठ सन्तों की सहमति से उज्जैन के क्रांतिकारी सन्त डॉ अवधेशपुरी जी महाराज द्वारा उठाई गई । महाराजश्री ने मंच से सभी वरिष्ठ सन्तों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा ।
ज्ञापन में लिखा है कि रामघाट पर हिन्दुओं का सबसे बड़ा सिंहस्थ मेला आयोजित होता है इसलिए भविष्य में किसी प्रकार के साम्प्रदायिक तनाव से बचने के लिए रामघाट से मस्जिद को हटा देना चाहिए । ज्ञात हो कि अभी इसी मस्जिद के उर्स का कार्यक्रम रामघाट पर रखने पर हिन्दू संगठनों के विरोध करने पर संगठन के पदाधिकारियों पर ही प्रकरण बना दिया गया था । साथ ही कार्तिक मेला में हिन्दू युवक की विधर्मियों द्वारा सरेआम हत्या करने को लवजिहाद की पराकाष्ठा बताते हुए हिन्दुओं के धार्मिक मेलों में विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध की माँग की गई ।
महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित विराट सन्त सम्मेलन में उपस्थित देश के वरिष्ठ सन्त युगपुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज , महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज , निर्मल अखाड़े के आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानदेव सिंह जी महाराज , अटल अखाड़े के आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद जी महाराज , गीता मनीषी स्वामी ग्यानानंद जी महाराज , दीदी माँ साध्वी रितम्भरा जी ,महामंडलेशर स्वामी चिदम्बरानंद जी महाराज , अखिल भारतीय सन्त समित के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद जी महाराज आदि साथ उज्जैन के अनेक गणमान्य सन्त उपस्थित थे ।
