महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज के दादा गुरु महामंडलेश्वर स्वामी अखंडानंद जी महाराज की 55वी पुण्यतिथि के अवसर पर चारधाम मंदिर पर विराट संत सम्मेलन
उज्जैन, चार धाम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूपानंद गिरी जी महाराज के दादा गुरु महामंडलेश्वर स्वामी अखंडानंद जी महाराज की 55वी पुण्यतिथि के अवसर पर विराट संत सम्मेलन का आयोजन चार धाम मंदिर महामंडलेश्वर श्री स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज जी के सानिध्य में आयोजन किया जा रहा है ।
12 दिसंबर 2022 को महामंडलेश्वर श्री स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज का जन्म दिवस शाम को चार धाम मंदिर पर मनाया गया, इस मौके पर संत समाज ने अपने आशीर्वचन प्रदान किए, कार्यक्रम में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन महापौर मुकेश टटवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक प्रजापति सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
महामंडलेश्वर श्री स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि जी महाराज ने बताया कि विराट संत सम्मेलन में अर्धकुंभ के समान चारधाम मन्दिर द्वारा पांच दिवसीय संत सम्मेलन, रामकथा और रास लीला का भव्य आयोजन होगा
पांच दिवसीय संत सम्मेलन, रामकथा और रास लीला का भव्य आयोजन चार धाम मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि 13 दिसम्बर से 17 दिसंबर 2022 तक संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस संत सम्मेलन में रामकथा एवम रास लीला का विराट आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सम्मलित होने की 14 तारीख को अपेक्षित है। इसी के साथ संत समाज के प्रतिनिधि के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मांगू भाई पटेल एवं अन्य कई विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह संत सम्मेलन स्वामी अखंडानंद जी की पुण्य तिथि पर आयोजित है।
इस संत सम्मेलन में आने वाले संतो का पेशवाई शोभा यात्रा 13 दिसंबर को निकाली जाएगी। इसका मार्ग सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड से चार धाम मार्ग रहेगा ,शोभायात्रा पेशवाई के रूप में प्रातः 9:00 से सामाजिक न्याय परिसर अगर रोड से देवासगेट, मालीपुरा, दौलत गंज ,नई सड़क, सतीगेट, सराफ, गोपालमन्दिर, पटनी बाजार ,गुदरी, चौबीस खम्बा से होते हुए चार धाम मन्दिर आएगा। शोभा यात्रा पेशवाई के संयोजक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला है। सिंहस्थ के समान पेशवाई निकाली जाएगी। यह अर्ध कुम्भी सा आभास देती प्रतीत होगी।
इस महोत्सव का मुख्य रूप से महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर एवं महाराज एवं संत होंगे महामंडलेश्वर 1008 युगपुरुष श्री स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज, साध्वी माँ ऋतुम्भरा जी , माँ अमृतानंदमयी मूर्ति,
स्वामी रामदेव जी,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रविंदपुरी जी महाराज, सचिव महंत श्री हरिगिरि जी महाराज ,संत श्री आचार्य शेखर जी , श्री कमलेश ब्रह्मचारी जी , श्री विनीत गिरी जी, स्वस्तिक पीठाधीश्वर परमहंस श्री अवधेश पूरी जी महामंडलेश्वर श्री शैलेशनन्द गिरी जी महाराज, श्री सुलभ शांतु गुरु जी,स्वामी महेशानंद जी महाराज एवं अन्य महाराज साधु संत भी होंगे, योग गुरु बाबा रामदेव की भी इस संत समागम कार्यक्रम में आने की संभावना है। सभी कार्यक्रमों में विशेष रूप से धर्मावलंबी जनों को पधारने का आग्रह अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने किया।
