अनमोल गुर्जर को कैसे लगी गोली ,दूसरा शख्स आखिर कौन है?

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

अनमोल गुर्जर को कैसे लगी गोली,
दूसरा शख्स आखिर कौन है?
उज्जैन, दोनों तरफ से रिवाल्वर से गोली चलने लगी, कि तभी एक गोली मुठभेड़ के दौरान एक व्यक्ति के पांव में जा धंसी जिसका नाम अनमोल गुर्जर पुलिस बताती है लेकिन इस मुठभेड़ में कितने लोग थे दूसरा शख्स जो पकड़ाया है उसका नाम भी पुलिस नहीं जानती है लेकिन उसे टावेल ओढ़ा रखा है अब उस टावेल के अंदर कौन शख्स है यह अभी राज की बात है, पुलिस के मुताबिक घटना विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना के अनुसार अनमोल और उसके साथी के होने की थी फिर क्या था माधव नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ,धरपकड़ के लिए मौके पर पहुंची यहां तो इनामी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई और गोलियां चलाना शुरू हो गई यह घटना 9:30 के बाद की बताई जा रही है अब इतनी रात के अंधेरे में पुलिस ने अनमोल गुर्जर को भागते हुए उसे गोली तो मारी लेकिन गोली उसके पांव में जा लगी, और पुलिस ने उसके साथियों के साथ दबोच लिया उसका एक साथी पुलिस की गिरफ्त में दिखाया गया है जोकि टावेल ओढ़ कर बैठा है अब वह रोशन गुर्जर है या कोई और यह तो पुलिस ही बता पाएंगी, सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने मुठभेड़ में 3 लोगों को पकड़ा है, लेकिन वास्तविकता क्या है यह तो पुलिस ही जाने।
आपको बता दें कि अनमोल गुर्जर, रोशन गुर्जर ,रोनक गुर्जर और मोंटू गुर्जर यह सब एक ही ग्रुप के नाम हुआ करते थे, ढांचा भवन के कुख्यात गुर्जर ग्रुप के यह सब कुख्यात सदस्य हैं, लेकिन बाद में मोंटू गुर्जर और रौनक गुर्जर दो अलग-अलग ग्रुप बन गए और एक दूसरे के जानी दुश्मन यह दोनों ग्रुप कहलाने लगे और दोनों में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई, अनमोल गुर्जर और रोशन गुर्जर यह दोनों रोनक गुज्जर के ग्रुप से संबंध रखते हैं।
इस मुठभेड़ के बाद जहां रोनक गुज्जर के ग्रुप के अनमोल गुर्जर को गोली लगी है और एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है इस के बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुर्जर ग्रुप के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस जल्द ही कोई खुलासा कर सकती है।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अनमोल गुर्जर को जोकि इनामी बदमाश है को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है, दूसरा शख्स पुलिस की गिरफ्त में पूछताछ की जा रही है और इससे गुर्जर ग्रुप के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पिस्टल बरामद किए हैं और यह बताया है कि पुलिस की गाड़ी में भी गोली लगी है और जवाबी फायर में अनमोल गुर्जर घायल हुआ है।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *