भारतीय मूल के ऋषि सुनक  यूके के नए प्रधानमंत्री

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के नए प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों को समर्थन बताया जा रहा है,45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव कराए गए थे,

सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद यह तय हो गया था कि अब चुनाव ऋषि सुनक के ही पाले में चला गया है. ब्रिटेन की राजनीति के लिए भी यह बड़ा दिन है, क्योंकि पिछले तीन महीने में ही ऋषि सुनक ऐसे तीसरे शख्स हैं, जो देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं।
ऋषि सुनक एक ब्रिटिश राजनेता हैं, जिन्होंने 2020 से 2022 तक यूनाइटेड किंगडम के राजकोष के चांसलर के रूप में कार्य किया, इससे पहले सुनक 2019 से 2020 तक ट्रेजरी के मुख्य सचिव रहे। सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं | वह 2015 से उत्तर यॉर्कशायर में रिचमंड के लिए संसद सदस्य रहे हैं।


Spread the love

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *